भारतीय डाक विभाग मे 38,926 पदो पर बंपर भर्ती 2022

दसवीं पास  के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । इंडिया पोस्ट ग्रामीण दाक सेवक 2022 द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमें ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में 38,926 पदो पर बंपर भर्ती किया जाएगा । पोस्ट ऑफिस की भर्ती में देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां होगी । इंडिया पोस्ट जीडीएस की भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उनके आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू हो गई है । और यह प्रक्रिया 5 जून 2022 तक चलेगी ।इस लेख के माध्यम से इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी  जैसे – शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , एप्लीकेशन फीस यह सभी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं । साथ ही आवेदन करने के लिए यह सभी जानकारी अवश्य पढ़ें

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- भारतीय डाक विभाग

पदो का नाम :- ग्रामीण डाक सेवक , शाखा पोस्ट मास्टर और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 में राज्यों और पदों की जानकारी के लिये तालिका —

  • आंध्र प्रदेश  –1716 पद
  • असम  — 951 पद
  • असम — 143 पद
  • असम —  47 पद
  • असम —  02 पद
  • बिहार — 990 पद
  • छत्तीसगढ़ — 1253 पद
  • दिल्ली — 60 पद
  • गुजरात  — 1001 पद
  • हरियाणा — 921 पद
  • हिमाचल प्रदेश — 1007 पद
  • जम्मू कश्मीर — 265 पद
  • झारखंड — 610 पद
  • कर्नाटका  — 2410 पद
  • केरल  — 2203 पद
  • मध्य प्रदेश  — 4074 पद
  • महाराष्ट्र  — 42 पद
  • महाराष्ट्र — 2984 पद
  • नॉर्थ ईस्टन  — 166 पद
  • नॉर्थ ईस्टन — 236 पद
  • नॉर्थ ईस्टन  — 56 पद
  • नॉर्थ ईस्टन — 93 पद
  • ओडिशा — 3066 पद
  • पंजाब  — 21 पद
  • पंजाब — 948 पद
  • राजस्थान  — 2390 पद
  • तमिलनाडु  — 4310 पद
  • तेलंगाना  — 1226 पद 
  • उत्तर प्रदेश  — 2519 पद
  • उत्तराखंड  — 353 पद
  • वेस्ट बंगाल — 1850 पद
  • वेस्ट बंगाल — 48 पद
  • वेस्ट बंगाल — 26 पद
  • वेस्ट बंगाल — 13 पद
  • वेस्ट बंगाल — 26 पद

राज्य और पदों की जानकारी के लिए उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनका  नोटिफिकेशन  चेक कर सकते हैं ।

कुल पोस्ट :- 38926 पद

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10 वीं पास ( गणित , अंग्रेजी विषय के साथ ) होना चाहिए  । और साथ ही 3 माह का कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिये । साथ ही आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है ।

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 02 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  5 जुन 2022 

परीक्षा तिथि  —

आवेदन शुल्क :-

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100  रूपये  निर्धारित किया गया है । आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा ।

सैलरी  :-

बीपीएम  — 12000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

एबीपीएम / जीडीएस  — 10000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा ।

चयन प्रक्रिया  :-

इस भर्ती में योग्य अभ्यार्थियों का चयन सीधे दसवीं की मार्कशीट के आधार पर चयन किया जायेगा ।

10 वीं परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।

दस्तावेज सत्यापन 

चिकित्सा परीक्षण

आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 की अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं ।
  • इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 का आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ ले ।
  • उसके बाद अभ्यार्थी नीचे दिए गए आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब विद्यार्थी के सामने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म मे पुछे गये सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरें ।
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अभ्यार्थी अपने सभी दस्तावेज सिग्नेचर डॉक्यूमेंट अपलोड करें ।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करें ।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *