कर्मचारी चयन आयोग फेज 10 द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती 2022

SSC PHASE X RECRUITMENT 2022 : कर्मचारी चयन आयोग फेज 10 द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1920 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इसके तहत सीनियर सेकेंडरी लेवल और ग्रैजुएट लेवल के पदों पर भर्ती होगी । उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित लेवल के पदों पर आवेदन कर सकते हैं ।आवेदन की प्रक्रिया 15 मई 2022 से शुरू हो चुकी है । साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 तक निर्धारित गई है । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन तारीखो के साथ संभावित परीक्षा तिथि भी जारी की गई है ।

जॉब कैटेगरी :-  सरकारी नौकरी

 विभाग का नाम  :- कर्मचारी चयन आयोग

कुल पोस्ट :- 1920

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय / बोर्ड / संस्थान से 10वीं ,12वीं व स्नातक की डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

01.01.2022 को आधार मानकर आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 12 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  13 जुन 2022 

आवेदन शुल्क का भुगतान करने का अंतिम दिन — 15 जुन 2022

SSC PHASE X परीक्षा तिथि  — अगस्त 2022

आवेदन शुल्क :-

पुरुष ( सामान्य / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस ) के लिये  — 100 रुपये ।

महिला ( सभी कैटिगरी ) के लिये  — कोई शुल्क नही है ।

एससी/एसटी / एक्स सर्विसमैन/ पीडब्लूडी के लिये — कोई शुल्क नही है ।

सैलरी  :-

चयन हुए उम्मीदवार को 18,000 रुपये  से लेकर 56,900 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया  :-

प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन 

चिकित्सा परीक्षण

आवेदन कैसे करें :-

एसएससी सिलेक्शन फेज 10 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sac.nic.in जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.