Railway Recruitment 2022 रेलवे में अप्रेंटिस के 3612 पदों के लिए भर्ती, जाने क्या है योग्यता


Railway Recruitment 2022 : रेलवे में नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर है । पश्चिम रेलवे ने विभिन्न डिवीजनो में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इन पदों के लिए आज यानी 28 मई 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी । उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन इनके आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr com में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रेंटिस के कुल 3612 पदों पर भर्ती किया जाएगा । योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं ।

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- आरआरसी वेस्टर्न रेलवे 

पद का नाम –  

  • फीटर —  941 पद
  • वेल्डर  — 378 पद
  • बढ़ाई  —  221 पद
  • पेंटर  —   213 पद
  • डीजल मैकेनिक  —  209 पद
  • मैकेनिक मोटर वाहन  — 15 पद
  • इलेक्ट्रिशियन  —  639 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक  —  112 पद
  • वायरमैन  —  14 पद
  • रेफ्रिजरेटर ( एसी – मैकेनिक ) — 147 पद
  • पाइप फिटर  — 186 पद
  • प्लम्बर  — 126 पद 
  • ड्राफ्ट्समैन ( सिविल )  —   88 पद
  • पासा  — 252 पद 
  • आशुलिपिक  — 8 पद 
  • मशीनिस्ट   — 26 पद 
  • टनर  — 37 पद

कुल पोस्ट :- 3612 पद

योग्यता  :- 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं पास होना चाहिए । साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड मे आईटीआई की डिग्री भी होना चाहिए । योग्यता की अधिक जानकारी के लिए रेलवे की अधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें ।

आयु सीमा  :- 

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही विभाग द्वारा आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  28 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  27 जुन 2022 

आवेदन शुल्क :-

सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिये  — 100 रुपये  आवेदन शुल्क 

एससी / एसटी / महिला उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही है ।

सैलरी  :- 

इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को 9000 रुपये से लेकर 12,000 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया  :- 

अपरेंटिस के पदों पर आवेदक का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा । मेरिट योग्यता के आधार पर तैयार किया जाएगा ।  

आवेदन कैसे करें  :-

  • सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाएं ।
  • उसके बाद आवेदन पत्र पर क्लिक करें ।
  • उम्मीदवार अपना सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नम्बर और अन्य सभी जानकारी भर दे ।
  • अब दस्तावेज और सिग्नेचर को अपलोड करें ।
  • अब अभ्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रिंट आउट जरुर निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.