WHAT IS BALCO,BALCO KYA HAI


BALCO – क्या है।

BALCO — BHARAT PETROLEUM COMPANY 

हिंदी में   —  भारत एल्युमिनियम कंपनी  (बाल्को)

यह भारत एल्यमिनियम कंपनी (BALCO) है। इस प्लांट में एल्युमिनियम का उत्पादन होता है। पहले यह सरकारी उपक्रम हुआ करता था। पर अब इसका 60.50% शेयर वेदांता के पास है, और बाकी 39.50%भारत सरकार के पास है। यह एक भारतीय एलुमिनियम कंपनी है। जो 57 साल पुराना कंपनी है। इसका स्थापना 1965 को हुआ है। यह कंपनी बालको नगर, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़ राज्य भारत में स्थित है।

This is Bharat Aluminum Company (BALCO). Aluminum is produced in this plant. Earlier it used to be a government undertaking. But now 60.50% of its shares are with Vedanta, and the rest 39.50% is with the Government of India. It is an Indian aluminum company. Which is 57 years old company. It is established in 1965. This company is located in Balco Nagar, District Korba, Chhattisgarh State India.

बालको का स्थापना — भारत एलुमिनियम कंपनी बाल्को 57 साल पुराना है। इसकी स्थापना 1965 को हुआ है। और यह एक सरकारी उपक्रम की कंपनी है। जो बाद में इसका 60.50% शेयर वेदांता के पास है।और बाकि 39.50% भारत सरकार के पास है।

Establishment of BALCO --- Bharat aluminum company BALCO is 57 years old. It is established in 1965. And it is a government undertaking company. After which 60.50% of its shares are with Vedanta. And the rest 39.50% is with the Government of India.




बाल्को की स्थापना किसने की है -- भारत एलुमिनियम कंपनी बाल्को का स्थापना 1965 को हुआ है। और इस 1965 में एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में की गई थी छत्तीसगढ़ में भारत एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड बालकों की स्थापना कोरबा जिले में कई जाते यह कोरबा जिला छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है जिसकी कोरबा में स्थापना 1973 को की गई थी।
Who founded BALCO - India aluminum company BALCO was established in 1965. And this was done in 1965 as a public sector undertaking Bharat Aluminum Company Limited in Chhattisgarh was established in Korba district.

कहां स्थित है — भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको नगर, जिला कोरबा, छत्तीसगढ़ राज्य भारत में स्थित है।

Where is located - Bharat Aluminum Company is located in Balco Nagar, District Korba, Chhattisgarh State, India.

कहा कहा स्थित है — भारत में एल्युमिनियम उद्योग का संचालन मुख्य रूप से नेशनल कंपनी लिमिटेड(NALCO), हिंदुस्तान एल्युमिनियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (हिंडालको), वेदांता समूह, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड आदि के द्वारा किया जाता है। नेशनल कंपनी लिमिटेड (NALCO) यह ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित है। हिंदुस्तान अल्युमिनियम कॉरपरेशन लिमिटेड (हिंडालको) औद्योगिक नगर रेणुकूट में स्थित है, रेणुकूट भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र शहर में में स्थित है।

Where is it located - The aluminum industry in India is mainly operated by National Company Limited (NALCO), Hindustan Aluminum Corporation Limited (Hindalco), Vedanta Group, Bharat Aluminum Company Limited etc. National Company Limited (NALCO) It is located in Koraput district of Odisha. Hindustan Aluminum Corporation Limited (Hindalco) is located in the industrial town Renukoot, Renukoot in Sonbhadra city of Uttar Pradesh state, India.

मुख्यालय — भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) का मुख्यालय न्यू दिल्ली इंडिया में स्थित है।

Headquarters --- The headquarter of Bharat Aluminum Company Limited (BALCO) is located in New Delhi India.

बाल्को में जॉब कैसे पाए — बाल्को में 10,000 से अधिक लोग कार्य करते हैं। यहां समय समय में रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। और सीधी भर्ती भी करते हैं । जिसमें आप विभाग में जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं।

How to get a job in BALCO --- More than 10,000 people work in BALCO. Here applications are invited for the vacant posts from time to time. And also do direct recruitment. In which you can go to the department and submit the application.

एलुमिनियम उद्योग की स्थिति के लिए प्रमुख कारक कौन से हैं — एलुमिनियम उद्योग के अंतर्गत बॉक्साइट की कच्ची धातु से इसका निर्माण किया जाता है। बॉक्साइट को गलाने के लिए बड़ी मात्रा में कोयले की आवश्यकता होती है । जिसके कारण एल्युमिनियम का कारखाना उन्हें क्षेत्रों में स्थापित किया जाता है, जहां पर यह दोनों खनिज एक साथ मिलते हैं। 

What are the main factors for the status of the aluminum industry - It is manufactured from the raw metal of bauxite under the Halo Munia industry. Large quantities of coal are required to smelt bauxite. Due to which aluminum factories are established in those areas, where these two minerals are found together.








इस संयंत्र को बॉक्साइट मध्य प्रदेश के अमरकंटक से और बिजली कोरबा ताप विद्युत संयंत्र से प्राप्त होती है। भारत में एलुमिनियम का उत्पादन लगभग 34 लाख टन  एलुमिनियम का उत्पादन करता है, और यह लगभग 36 लाख टन का उपभोग किया जाता है।

This plant gets bauxite from Amarkantak in Madhya Pradesh and electricity from Korba Thermal Power Plant. Aluminum production in India produces about 34 lakh tonnes of aluminum, and about 36 lakh tonnes of it is consumed.

एलुमिनियम धातु का क्या उपयोग है — एलुमिनियम धातु विद्युत का ऊष्मा का चालक है। तथा यह काफी हल्का होती है इसके कारण इसका उपयोग हवाई जहाज के पुर्जों को बनाने में किया जाता है।

What is the use of aluminum metal - aluminum metal is a conductor of heat of electricity. And it is very light, due to this it is used in making parts of airplanes.

एलुमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है — चीन विश्व का सबसे बड़ा एलुमिनियम उत्पादक देश हैं। चीन में प्रतिवर्ष 57600 हजार टन एलुमिनियम का उत्पादन किया जाता है।





Which is the largest producer of aluminum - China is the world's largest producer of aluminum. China produces 57,600 thousand tons of aluminum annually.

एल्यूमीनियम किसका अयस्क है — एलुमिनियम का एक प्रमुख अयस्क है बॉक्साइट। यह मुख्य रूप से ऑक्साइड ,आयरन ऑक्साइड तथा कुछ अन्य अशुद्धियों से मिलकर बना होता है।

The ore of aluminum is - Bauxite is a major ore of aluminum. It is mainly composed of oxide, iron oxide and some other impurities.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *