BANK OF BARODA RECRUITMENT 2022 , बैंक ऑफ बड़ौदा में अलग-अलग पदों पर निकली है बंपर भर्ती
बैंक में जॉब करने के लिए सुनहरा अवसर है । जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा में कई पदों के लिए भर्ती निकाला है ।जिसमें 100 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी ।जिसमें स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ( एमएसएमई ) और क्रेडिट कारपोरेट डिपार्टमेंट में योग्य और अनुभवी मे स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो 4 मार्च से शुरू हो गया है ।
कुल पदों की संख्या :-
बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाली पदों की संख्या 105 पद है।
जिसमें :-
मैनेजर डिजिटल फ्रॉड – 15 पद
क्रेडिट ऑफिसर ( एमएसएमई विभाग ) एसएमजी / एस – 15 पद
क्रेडिट ऑफिसर ( एमएसएमई विभाग ) एमएमजी /एस आई आई आई – 25 पद
क्रेडिट – निर्यात/ आयात व्यवसाय(एमएसएमई विभाग) एमएमजी/ एसआईवी — 8 पद
क्रेडिट निर्यात आयात /व्यवसाय ( एमएसएमई विभाग) एमएमजी / एसआईआईआई –12 पद
विदेशी मुद्रा – अधिग्रहण और संबंध प्रबंधक (कारपोरेट क्रेडिट विभाग ) MMG/SIII — 15 पद
विदेशी मुद्रा – अधिग्रहण और संबंध प्रबंधक (कॉरपोरेट क्रेडिट विभाग ) MMG/SII — 15 पद
योग्यता :-
बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब पाने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में बैचलर या मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए । संबंधित फ़ील्ड में डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । इसके साथ ही 2 साल से 5 साल तक का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।
आयु सीमा :-
बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होना चाहिए ।
आवेदन शुल्क :-
जनरल / ओबीसी /ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये है ।
एससी /एसटी /पीडब्ल्यूडी /WOMEN के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है ।
सैलरी :-
एमएमजीएस II: 48170 रूपये x 1740 (1) -49910 x 1990 (10) – 69180 रुपये
एमएमजीएस : 63840 रुपये x 1990 (5) -73790 x 2220 (2) – 78230 रुपये
एसएमजी/एस् : 76010 रुपये 2220 (4)-84890 x 2500 (2) – 89890 रुपये
अंतिम तिथि:-
बैंक ऑफ बड़ौदा मे आवेदन करने के लिए यह प्रक्रिया 4 मार्च 2022 से चालू हो गया हैं। और इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2022 और निर्धारित किया गया है ।
आवेदन कैसे करें:-
बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन करने के लिए आप उनके ऑफिशिअल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उनके ऑफिशल वेबसाइट www.bankofbaroda.in है।
चयन प्रक्रिया :-
लिखित परीक्षा , सूची और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगी ।