Oil India recruitment 2022, आयल इंडिया लिमिटेड वैकेंसी 2022
आयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड सी और ग्रेड बी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें कुल 55 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें मैनेजर, सुपरीटडेंट इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों को भरा जाएगा। ऑयल इंडिया लिमिटेड में जॉब करने के लिए सुनहरा अवसर है।इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती होगी :-
मैनेजर ( ईआरपी – एचआर ) — 1 पद
सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ( पर्यावरण ) — 2 पद
सुपरीटेडिंग मेडिकल ऑफिसर ( रेडियोलोजी ) — 1 पद
सुपरीटेडिंग मेडिकल ऑफिसर ( बाल रोग) –1 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर :- 1पद
सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर :- 1 पद
सीनियर ऑफिसर इंस्ट्रूमेंटेशन — 6 पद
सीनियर ऑफिसर सिविल — 2 पद
सीनियर ऑफिसर इलेक्ट्रिकल — 8 पद
सीनियर ऑफिसर मैकेनिकल — 20 पद
सीनियर ऑफिसर पब्लिक अफेयर्स — 4 पद
सीनियर ऑफिसर (HR) — 3 पद
सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर/ सीनियर इंटरनल ऑडिटर — 5 पद
योग्यता :-
* मैनेजर ( ईआरपी – एच आर) :- उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
* सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) :- उम्मीदवारों के पास कम से कम 65% के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए ।
* सीनियर ऑफिसर (पब्लिक अफेयर्स) :- उम्मीदवार के पास कम से कम 60% अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन या पब्लिक रिलेशन या सोशल वर्क या रूरल मैनेजमेंट मे पोस्ट ग्रैजएट डिग्री होनी चाहिए।
* सीनियर अकाउंट्स ऑफीसर या सीनियर इंटरनल ऑफिसर उम्मीदवार को आईसीएआई / आईसीएमएआई का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए।
*सीनियर मेडिकल ऑफिसर:- उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज/ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया होना चाहिए और साथ में योग्यता के बाद कम से कम 2 साल की अनुभव होना चाहिए।
*सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर :- उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय में किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
सैलरी :-
ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड बी आर ग्रेट सी मे चयनित उम्मीदवारों को हर महीने अच्छी सैलरी मिलने वाली है । जिसमे ग्रेड सी में 60000 से लेकर 2,20,000 तक वेतन दिया जाएगा ।
और ग्रेड बी के पदों के लिए उम्मीदवारों को 60000 से लेकर 1,80,000 तक वेतन मिलने वाला है।
आयु सीमा :-
आयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होना चाहिए ।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य / ओबीसी(obc ) श्रेणीयो से संबंधित व्यक्ति का आवेदन शुल्क 500 रूपये है।
एससी /एसटी /ईडब्ल्यूएस /पीडब्ल्यूबीडी /भूतपूर्व सैनिक श्रेणीयो से संबंधित उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क में भुगतान करने मे छूट दिया गया है ।
आवेदन कैसे करें :-
ऑयल इंडिया लिमिटेड में लगभग 55 पदों में भर्ती किया जाना है। जिसने आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उनके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑयल इंडिया लिमिटेड का ऑफिशल वेबसाइट www.oil-india.com है।
चयन प्रक्रिया :-
योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित एग्जाम देना पड़ेगा। इसके साथ ही एग्जाम में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू में उपस्थित होना पड़ेगा । और उसके बाद ही आपको जॉब के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।