राष्ट्रीय आयुष मिशन भर्ती 2022,डाटा एंट्री ऑपरेटर की 62 पद और आयुष CHO की 323 पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश में आयुष विभाग के द्वारा भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है । अधिसूचना के अनुसार एमपी आयुष मिशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर और आयुष CHO के पदों पर भर्ती की जायेगी । जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर की 62 पद और आयुष CHO की 323 पदों पर भर्ती की जानी है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 तक इनके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
इनका अधिकारिक वेबसाइट का नाम www.mponline.gov.in है।आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी जैसे – आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा और योग्यता सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जा रही है ।
जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- मध्य प्रदेश आयुष विभाग
स्थान :- मध्य प्रदेश
पोस्ट की जानकारी :-
- आयुष सीएचओ ( आयुर्वेद ) — 276
- आयुष सीएचओ ( होम्योपैथी ) — 39
- आयुष सीएचओ ( यूनानी ) — 8
- डाटा एंट्री ऑपरेटर — 62
कुल पोस्ट :- 385
योग्यता :-
आयुष सीएचओ की योग्यता आयुर्वेद सीएचओ के लिये BAMS , होम्योपैथी सीएचओ के लिये BHMS और यूनानी सीएचओ के लिए BUMS की डिग्री होना चाहिए ।
साथ ही 8 अप्रैल 2022 से पहले इंटर्नशिप कंप्लीट हो ।
मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकतिक चिकित्सा बोर्ड मध्य प्रदेश होम्योपैथि मे स्थायी पंजीयन होना जरूरी है
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता —
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक बी टेक(CS/IT),BCA, BSC-IT DCA, PGDCA ।
सरकारी, पीएसयू, प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के संगठनों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कंप्यूटर वर्क, MS ऑफिस, EXCEL, पावर प्वाइंट आदि पर कार्य करने का अनुभव ।
आयुष विभाग में कार्यरत उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी ।
आयु सीमा :-
01/01/2022 को आधार मानकर इसमें आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
प्रारंभिक तिथि — 11 अप्रैल 2022
अंतिम तिथि — 30 अप्रैल 2022
परीक्षा तिथि — जल्द जारी किया जायेगा ।
एडमिट कार्ड — जल्द जारी किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क :-
इसमे आवेदन शुल्क जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी / महिला उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।
चयन प्रक्रिया :-
आयुष विभाग में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा ।