महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग भर्ती 2022, MPSC RECRUITMENT 2022

सरकारी नौकरी की तलाश रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर  है । महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग MPSC  ने रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया  है। जिसमें स्टेनोग्राफर ( हायर ग्रेड) , स्टेनोग्राफर ( लोअर ग्रेड ) स्टेनो टाइपिस्ट ( मराठी ) और स्टेनो टाइपिस्ट ( अंग्रेजी ) के पदों पर भर्तियां निकाली गई है । जिसमें कुल 250 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार इनके आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । साथ ही इस नौकरी की संपूर्ण जानकारी भी देख सकते हैं ।  उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 12 मई 2022 तक कर सकते हैं ।

MPSC RECRUITMENT 2022

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग

पद की जानकारी  :-

स्टेनोग्राफर ( हायर ग्रेड  ) —  62  पद

स्टेनोग्राफर ( लोअर ग्रेड  ) — 100  पद

स्टेनो टाइपिस्ट ( मराठी )  —  52 पद

स्टेनो टाइपिस्ट ( अंग्रेजी )  — 39 पद

कुल पोस्ट :-  253

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास में माध्यमिक विद्यालय का प्रमाण पत्र होना चाहिए । इसके अलावा तय मानक के अनुसार टाइपिंग की स्पीड होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-
 

इसमें आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिया गया है

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 22 अप्रैल 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  — 12 मई 2022

आवेदन शुल्क :-

इन पदो पर आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी के लिये आवेदन शुल्क  — 394 रुपये 

एसटी / एससी उम्मीदवार के लिए  — 297 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।


 

सैलरी कितना मिलेगा :-

स्टेनोग्राफर ( हायर ग्रेड  ) —  41,800 रूपये से लेकर 1,32,300 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

स्टेनोग्राफर ( लोअर ग्रेड  ) — 38,600 रूपये से लेकर 1,22,800 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

स्टेनो टाइपिस्ट ( मराठी )  —  25,500 रूपये से लेकर 81,100 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

स्टेनो टाइपिस्ट ( अंग्रेजी )  — 25,500 रूपये से लेकर 81,100 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया  :- 

परीक्षा और साक्षात्कार

अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन जरूर देखें  ।

इन पदो पर आवेदन कैसे करें  :-

इन पदो पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं ।

  • सबसे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का विज्ञापन अवश्य पढ़ ले ।
  • फिर महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग MPSC के आवेदन पत्र पर क्लिक करें ।
  • सबसे पहले अपने आप को पंजीकृत कीजिए ।
  • आईडी पासवर्ड बनने के बाद आवेदन पत्र भरने के लिए लॉग इन करें ।
  • फिर सभी जानकारी  सही-सही भर दे । साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर के आवेदन पत्र को भरे ।
  • आवेदन शुल्क जमा करे । ध्यान रखे आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जायेगा ।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • फिर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी ।
  • आवेदन पत्र प्रति का प्रिंट आउट जरूर निकाले

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *