झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC मे 900 से भी अधिक पदों पर भर्ती 2022
झारखंड में JSSC सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमें क्लर्क और स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इन पदों पर 12 वी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है । जिस में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इनके आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 मई 2022 से शुरू होगी ।
जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
पद की जानकारी :- क्लर्क और स्टेनोग्राफर
- क्लर्क ( कंप्यूटर ऑपरेटर ) — 352 पद
- स्टेनोग्राफर — 27 पद
- क्लर्क (पिछड़ा वार्ड कल्याण विभाग) — 104 पद
- क्लर्क (श्रम योजना परीक्षण और कौशल विकास) — 144 पद
- क्लर्क ( वाणिज्य विभाग ) — 97 पद
- क्लर्क ( श्रम योजना परीक्षण और कौशल विकास योजना वर्ग) — 77 पद
- क्लर्क ( रोजगार राज्य बीमा योजना के कार्यालय) — 36 पद
- क्लर्क ( परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ) — 104 पद
- क्लर्क ( खान भू विज्ञान विभाग ) — 45 पद
- क्लर्क ( परिवहन विभाग दिवस क्षेत्रीय कार्यालय ) — 05 पद
कुल पद :- 991
योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए ।
आयु सीमा :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आयु सीमा में नियमानुसार छुट भी दिया गया ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 20 मई 2022
आवेदन करने के लिये अंतिम तिथि — 19 जुन 2022
परीक्षा तिथि —
आवेदन शुल्क :-
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 100 रुपये ।
एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 50 रुपये आवेदन शुल्क है ।
आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं ।
सैलरी :-
इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल – 4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रूपये तक प्रतिमाह मिलेगा ।
चयन प्रक्रिया :-
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट ( टाइपिंग / स्टेनो )
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग मे आवेदन कैसे करे :-
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 मई 2022 से शुरू हो होगा । आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप इनके आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।