भारतीय सुरक्षा बल मे रिक्त पदों पर भर्ती 2022 , सम्पुर्ण जानकारी

BSF Water Wing Bharti 2022 भारतीय सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है । भारतीय सुरक्षा बल ने रिक्त पदों पर भर्ती हेतू नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत वाटर विंग के पदो पर भर्ती करने जा रहा है । यह भर्ती इंडिया लेवल के लिए निकाली गई है । बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई से भरे जाएंगे । और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुन 2022 को निर्धारित किया गया है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.bsf.gov.in पर जाकर उनका नोटिफिकेशन जरूर चेक करें ।उम्मीदवार इस लेख मे दिये गये भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा , आवेदन करने की तिथि और चयन प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी दिया गया है ।

जॉब कैटेगरी :-  सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- भारतीय सुरक्षा बल BSF

 पद का नाम  :- वाटर विंग

SI ( Master )  – 8 पद

SI ( Engine Driver )  – 6

SI ( WorkShop )  – 2

HC ( Master )  – 52 पद

HC ( Engine Driver )  – 64 पद

HC ( WorkShop )  – 19 

Constable ( Crew )  — 130 पद

कुल पोस्ट :-  281 पद

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जो किया और एक चौका में द्वार के पास इसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं ,12वीं , संबंधित ट्रेड में आईटीआई और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिये ।

आयु सीमा  :-

आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार  की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 28 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  — 27 जुन 2022 

आवेदन शुल्क :-

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए — 200 रुपये आवेदन शुल्क ।

एससी / एसटी / ईएसएम  कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क  नही है ।

सैलरी  :-

इन पदो पर चयन हुए  उम्मीदवार को 30,000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दिया जाएगा 

चयन प्रक्रिया  :-

बीएसफ वाटर विंग मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन निम्न प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा 

लिखित परीक्षा   कौशल परीक्षण  शारीरिक परीक्षण एवं मापन  दस्तावेज सत्यापन  चिकित्सा परीक्षण 

आवेदन कैसे करें :- 

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाये ।
  • उम्मीदवार सबसे पहले विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ ले ।
  • उसके बाद bsf के ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे ।
  • फिर सभी जानकारी सही-सही भर दे ।
  • उम्मीदवार अपना दस्तावेज और सिग्नेचर को अपलोड करें ।
  • उम्मीदवार अब आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *