BSF SMT WorkShop Group B & C Recruitment 2022 सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 110  पदों पर भर्ती, जानिये कब करें आवेदन


BSF SMT WorkShop Group B & C Recruitment 2022 सीमा सुरक्षा बल  के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।बीएसएफ ने एसएमटी  कार्यशाला के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी एसआई और कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, और आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते है वे बीएसएफ एसएमटी कार्यशाला भर्ती  2022 की आधिकारिक नोटिफिकेशन देेख सकते हैं ।

जॉब कैटेगरी :-  सरकारी नौकरी विभाग का नाम  :-  सीमा सुरक्षा बलनौकरी क्षेत्र  — पूरे भारत  में

पद का नाम :- 

सब इंस्पेक्टर  —  22 पद

कॉन्स्टेबल  —   88 पद

कुल पोस्ट :- 110 पद 

शैक्षणिक  योग्यता  :-

सब इंस्पेक्टर  (Si) —   इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /  संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए । 

कॉन्स्टेबल  – इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिकुलेशन / 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए ।  

साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड मे आईटीआई पास होना चाहिए ।

साथ ही किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार  का न्यूनतम आय सीमा 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आयु में निम्नानुसार छुट भी दिया गया है ।
महत्वपूर्ण तिथि  :- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 11 जुन 2022आवेदन करने की अंतिम तिथि  —   11 जुलाई 2022 परीक्षा तिथि  —  जल्द ही सूचित किया जाएगा ।

आवेदन शुल्क :-

सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन शुल्क 

सामान्य / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  —  200 रुपये

कांस्टेबल के पद के लिए

सामान्य / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  —  100 रुपये

एससी / एसटी / पीडब्लूबीडी और सभी केटेगरी के महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है । 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा ।

चयन हुए उम्मीदवारों की सैलरी  :-

सब इंस्पेक्टर  (Si) — लेवल 6 (  35,400 रूपये से लेकर 1,12,400 रूपये  ) 7 वे वेतन के अनुसार 

कॉन्स्टेबल  —  लेवल 3 ( 21,700 रूपये  से लेकर  69,100 रुपये तक)  7 वे वेतन के अनुसार

चयन प्रक्रिया  :- 

इन पदों पर चयन निम्नानुसार होगा

लिखित परीक्षा 
दस्तावेज सत्यापन  कौशल परीक्षा  चिकित्सा परीक्षण

बीएसएफ एसआई / कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता ) 2022
 

महिला और पुरुष उम्मीदवार के लिये 

पुरुष उम्मीदवार  — 165 Cm 
महिला उम्मीदवार —  157 Cm 

उत्तरी भारत क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए  

पुरुष उम्मीदवार  — 162 Cm 
महिला उम्मीदवार —  152 Cm

चेस्ट ( केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ) —  80+5 Cm 

दौड़ और  ऊंची कूद  — पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए

पुरुष उम्मीदवार  —   5 किलोमीटर की रेस 24 मिनट में 
महिला उम्मीदवार —  1.6  किलोमीटर की रेस 08 मिनट 30 सेकंड  में

शारीरिक दक्षता के अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ के अधिकारीक विज्ञापन देख सकते हैं ।

आवेदन कैसे करें  :-

आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इनके आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *