मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा 455 ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती , जाने कैसे करें आवेदन
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 455 पदों पर भर्ती किया जाएगा ।
उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले इनकी आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़ें । ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है । और अंतिम तिथि 23 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है । जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं ।
विभाग का नाम :- मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL )
पद का नाम :- अप्रेंटिस
पदो की जानकारी GROUP – A
इलेक्ट्रीशियन — 40 पद
फिटर — 42 पद
पाइप फिटर — 60 पद
स्ट्रक्चर फिटर — 42 पद
Group – B
डाटा स्ट्रक्चर (एक्स.आईटीआई फिटर ) – 50 पद
इलेक्ट्रिशियन – 20 पद
आईसीटीएसएम – 20 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक — 20 पद
पाइप फिटर — 20 पद
वेल्डर — 20 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर & प्रोग्रामिंग असिस्टेंट — 20 पद
कारपेंटर – 20 पद
Group – C
रिग्गर — 31 पद
वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक ) — 4 पद
कुल पोस्ट :- 455 पद
योग्यता :-
इन पदो पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 8वीं + 10वीं पास होना चाहिए । और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होना चाहिए ।
आयु सीमा :-
आवेदन करने के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 07 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 21 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि — जल्द ही सूचना जारी किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 100 रुपये आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी /एक्स सर्विसमैन के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।
सैलरी :-
इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवारों को शुरुआत मे 6000 रूपये से लेकर 8050 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।
चयन प्रक्रिया :- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्न अनुसार किया जाएगा । लिखित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन चिकित्सा परीक्षण ट्रेड अलॉटमेंट
आवेदन कैसे करें :-
उम्मीदवार मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं ।