NABARD Grade A Recruitment 2022 : ग्रेड ए और ग्रेड बी के पदो पर सरकारी नौकरी का मौका , जाने कब से करे आवेदन
NABARD Grade A Recruitment 2022 : नेशनल बैंक एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है । योग्य उम्मीदवार नाबार्ड ग्रेड ए 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है । जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं , वे 7 अगस्त 2022 से पहले आवेदन कर सकता है ।अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से 170 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा । जिसमें रूरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस में असिस्टेंट ग्रेड ए के 161 पद, राजभाषा सर्विस मे 7 पद और प्रोटोकोल एंड सिक्योरिटी सर्विस में 02 पद पर भर्ती किया जायेगा ।
जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
पद का नाम :- ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर और ग्रेड बी मैनेजर
पद का विवरण :-
असिस्टेंट मैनेजर (रूरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस) — 161 पद
असिस्टेंट मैनेजर इन ग्रेड ए (राजभाषा सर्विस) — 07 पद
असिस्टेंट मैनेजर इन ग्रेड ` ए ʼ (प्रोटोकोल एंड सिक्योरिटी सर्विस) — 02 पद
कुल पोस्ट :- 170 पद
योग्यता :-
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे 60 % अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना चाहिए । साथ ही एससी /एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 55 % के साथ पास होना चाहिए ।
अथवा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA / PGDM मे कम से कम 55 % अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होना चाहिए । साथ ही एससी /एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 % के साथ पास होना चाहिए ।
अथवा
उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा / UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से CA / CS / ICWA अथवा पीएचडी की डिग्री होना चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप इनके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं ।
आयु सीमा :-
प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी सर्विस में ग्रेेड ए केे पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
साथ ही अन्य पदो पर आवेदन करने के लिये योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।
आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए आप उनके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 18 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 07 अगस्त 2022
परीक्षा तिथि — जल्द ही सुचित किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क :-
असिस्टेंट मैनेजर (रूरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस) के लिये –
सामान्य / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 800 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 150 रुपये आवेदन शुल्क
असिस्टेंट मैनेजर इन ग्रेड ‘ ए ‘ के लिये –
सामान्य / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 750 रुपये आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 100 रुपये आवेदन शुल्क
सैलरी :-
नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती के जरिए असिस्टेंट मैनेजर बनने वाले अभ्यार्थियों को आयोग द्वारा बहुत ही ज्यादा आकर्षक सैलरी हर महीने दिया जाएगा । और साथ ही कई प्रकार के लाभ दिए दिए जायेंगे । नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी 62,000 रुपये होती है । इसके साथ ही अभ्यर्थियों को कई प्रकार के अलाउंस ( भत्ते) भी दिए जाते हैं । तो चलिए जानते हैं अभ्यर्थियों को मिलने वाले वेतन की पूरा विवरण विस्तार से —
मूल वेतन — 28,150 रूपये महंगाई भत्ता — 30,481 रूपये सीसीए — 1408 रुपये ग्रेड भत्ता — 6000 रुपये विशेष भत्ता — 1625 रुपये एफए — 1126 रुपये
कुल कमाई — 68,790 रूपये
नाबार्ड ग्रेड ए में चयन हुए उम्मीदवार की प्रतिवर्ष वेतन की वृद्धि भी होते रहेगी । साथ ही इनको कई सारे भत्ते भी दिए जाएंगे ,जैसे :-
मकान किराया भत्ता (एचआरए)वाहन भत्ता (सीए) चिकित्सा भत्ता अवकाश किराया रियायत यात्रा (एलएफसी) बैंक ऋण सुविधापेंशन वाहन रखरखाव अखबार इंटरनेट की सुविधा
टेलीफोन खर्च पुस्तक अनुदान निवास की साज-सज्जा
साथ ही उम्मीदवारों को अन्य सुविधा भी मिलेंगे ।
सैलरी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप इनके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं ।
चयन प्रक्रिया :-
इन पदो पर उम्मीदवारों का चयन निम्न अनुसार किया जायेगा
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
साक्षात्कार
आवेदन कैसे करें :-
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा । आवेदन इनके अधिकारीक वेबसाइट nabard.org पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।