BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ हेड कांस्टेबल & एएसआई स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 , जानिए कितना मिलेगा सैलरी
BSF Recruitment 2022 देश के सभी अभ्यर्थी जो सेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन सभी लोगों के लिए सुनहरा अवसर है । सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है । जिसके अनुसार हेड कांस्टेबल ( मिनिस्ट्रियल ) और एएसआई स्टेनोग्राफर के पदो पर भर्ती किया जाएगा । जिसके तहत कुल 323 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें हेड कांस्टेबल ( मिनिस्ट्रियल ) के 312 पद आर एएसआई स्टेनोग्राफर के 11 पदों पर भर्ती होगी । जो मितवा रे इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इनके आधिकारिक अधिसूचना को एक बार अवश्य पढ़ ले ।
जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ )
पद का नाम :- बीएसएफ हेड कांस्टेबल & एएसआई स्टेनोग्राफर
बीएसएफ हेड कांस्टेबल ( मिनिस्ट्रियल ) के कैटेगरी के अनुसार पदो का विवरण :-
सामान्य — 154 पद
ओबीसी — 41 पद
ईडब्लूएस — 65 पद
एससी — 38 पद
एसटी — 14 पद
कुल — 312 पद
बीएसएफ एसआई स्टेनोग्राफर के पदो का विवरण :-
एसआई स्टेनोग्राफर — 11 पद
कुल पोस्ट :- 323 पद
योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से दसवीं और बारहवीं के समकक्ष पास होना चाहिए ।साथ ही उम्मीदवार को टाइपिंग स्पीड टेस्ट भी देना पड़ेगा ।
शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप उनके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है ।
आयु सीमा :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । आयु सीमा की गणना 1 जून 2022 के आधार पर किया जाएगा । साथ ही आयु सीमा मे छुट भी दिया गया है ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 30 जुलाई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 30 जुलाई से लेकर 30 दिन के अन्दर
परीक्षा तिथि — जल्द सुचित किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 200 रुपये
एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही है ।
सैलरी :-
इन पदों पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को अलग-अलग सैलरी दिया जाएगा ।
हेड कांस्टेबल ( मिनिस्टीरियल ) — इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल 4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रूपये तक प्रति माह की सैलरी दिया जायेगा ।
एएसआई ( स्टेनोग्राफर ) — एएसआई के पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल 5 के अनुसार 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रूपये तक प्रति माह की सैलरी दिया जाएगा ।
सैलरी की अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकारीक अधिसूचना देख सकते हैं ।
चयन प्रक्रिया :-
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन निम्न अनुसार किया जायेगा ।
फिजिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल टेस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट
आवश्यक दस्तावेज :-
आवश्यक दस्तावेज :-
self-attested के साथ फोटो और सिग्नेचर
आठवीं , दसवीं का सर्टिफिकेट
निवास प्रमाण पत्र
कास्ट प्रमाण पत्र
पेन कार्ड और आधार कार्ड ( आईडी प्रूफ )
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ
हाइट महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए :-
पुरुष उम्मीदवार — 165 cm
महिला उम्मीदवार — 157 cm
नार्थ इंडिया जोन उम्मीदवार ( पुरुष ) — 162 cm
महिला — 152 cm
दौड़ परीक्षा और ऊंची कूद महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए:-
पुरुष उम्मीदवार के लिए — 5 किलोमिटर की रेस 24 मिनट मे
महिला उम्मीदवार के लिये — 1.6 किलोमिटर की रेस 08 मिनट 30 सैकेण्ड मे
आवेदन कैसे करें :-
सबसे पहले आप बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.in पर जाएं फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करें ।
फिर आप अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें ।ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
अब आवेदन पत्र पर मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर दें ।
अब आप आवश्यक दस्तावेज साइन आईडी प्रूफ मोबाइल नंबर को अपलोड करें ।
अब आप अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप चाहे तो भविष्य के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके रख सकते हैं ।