PUNJAB POLICE HEAD CONSTABLE RECRUITMENT 2022 : पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के 787 पदों पर भर्ती , मिलेगी 25,500 रूपये सैलरी

PUNJAB POLICE HEAD CONSTABLE RECRUITMENT 2022 :
पंजाब मे नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । पंजाब में पंजाब पुलिस के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस नोटिफिकेशन के अनुसार पंजाब पुलिस में जांच कैडर मे हेड कांस्टेबल के 787 रिक्त पदों पर बंपर भर्ती करने जा रहा है । पंजाब पुलिस भर्ती 2022 हेड कांस्टेबल के पद पर  महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं । आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है । योग्य उम्मीदवार जो आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वह अंतिम तिथि 04 सितंबर 2022 से पहले इनकी अधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इस लेख में पंजाब पुलिस भर्ती 2022 वैकेंसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिया गया है जैसे योग्यता , आयु सीमा , महत्वपूर्ण तिथियां और सैलरी जैसे जानकारी दिया गया है । इसलिए यह लेख अवश्य पढ़े और अपने मित्रों को जरूर भेजें ।

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- पंजाब पुलिस 

कार्य क्षेत्र का नाम :- पंजाब

पद का नाम :-  हेड कांस्टेबल

कुल पोस्ट :- 787 पद

योग्यता  :-

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होना चाहिए ।

साथ ही उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए । या पंजाब सरकार द्वारा निर्दिष्ट पंजाबी भाषा में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए 01.01.2021 के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 14 अगस्त 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  04 सितंबर 2022 

परीक्षा तिथि  — जल्द ही सुचित किया जायेगा ।

आवेदन शुल्क :-   

पंजाब पुलिस भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है

सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 1000 रुपये ।

एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 500 रुपये आवेदन शुल्क

ईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क — 400 रुपये ।

सैलरी  :-

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल के पद पर चयन हुए उम्मीदवारों को 7 वे सीपीसी पे – मैट्रिक्स के लेवल – 4 पर हेड कांस्टेबल के पद के लिए 25,500 रूपये का  सैलरी प्रतिमाह दिया जाएगा । साथ ही अन्य भत्ते दिए जाएंगे ।
 

सैलरी की अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकारीक अधिसूचना देख सकता है

चयन प्रक्रिया  :-

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 में चयन प्रक्रिया निम्नानुसार है

लिखित परीक्षा 

शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) और शारीरिक मापन परीक्षण ( पीएमटी )

दस्तावेज सत्यापन 

चिकित्सा परीक्षण

लिखित परीक्षा फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट से पहले आयोजित किया जाएगा । अंतिम चयन केवल लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा

शारीरिक दक्षता एवं मापन :-

महिला  :-  5’5″ ( 5 फीट 5 इंच )

पुरुष  :-  5’1″ ( 5 फीट 1 इंच )

फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट

महिला उम्मीदवार के लिये –

400 मीटर की दौड — 2:00 मिनट मे ( केवल 1 मौका )

लंबी कूद 1.80 मीटर ( 3 मौके )

उंची कूद 0.75 मीटर  ( 3 मौके )

पुरुष उम्मीदवार के लिये – 

800 मीटर की दौड — 4:00 मिनट मे ( केवल 1 मौका )

लंबी कूद 2.75 मीटर ( 3 मौके )

उंची कूद 0.90 मीटर  ( 3 मौके )

एक्स – सर्विसमैन के लिए –

800 मीटर की दौड / वॉक — 6:00 मिनट मे ( केवल 1 मौका )

फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट की अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकारीक अधिसूचना देख सकते हैं ।

आवेदन कैसे करें :- 

सबसे पहले आप पंजाब पुलिस भर्ती 2022 की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाये ।

इसके बाद आप इनके आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें ।

अब आप इस आवेदन पत्र पर मांगी गई संपूर्ण जानकारी शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा और अन्य सभी जानकारी को सही-सही भर दें ।

अब आप आवेदन पत्र पर मांगी गई फोटो , साइन , ईमेल आईडी  को अपलोड करें ।

अब आप अपने कैटेगरी के अनुसार मांगी गई निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें । और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप पंजाब पुलिस भर्ती 2022 के आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *