Army Ordnance Corps Group C Bharti 2022 भारतीय सेना में ग्रुप सी के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन


Army Ordnance Corps Group C Bharti 2022दसवीं पास कर चुके अभ्यार्थी जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है । आर्मी ऑडनेंस कॉर्प्स ने हाल ही में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें नोटिफिकेशन के अनुसार आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 में ट्रेड्समैैन मेंट , फायरमैन और मैटेरियल असिस्टेंट ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट केे पद पर बंपर भर्ती करने जा रही हैं । इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 26 अगस्त 2022 को ही जारी कर दिया था । इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी । साथ ही विभाग द्वारा इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा । जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से इन के आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

विभाग का नाम  :- भारतीय सेना

पद का नाम :-  ट्रेड्समैन मेट ( टीएमएम ) , फायरमैन ( एफएम ) और सामग्री सहायक (एमए)

पदो का विवरण  :- 

ट्रेड्समैन मेट ( टीएमएम )

  •  सामान्य — 938 पद
  • एससी —  347 पद
  • एसटी —  173 पद
  • ईडब्लूएस —  231 पद
  • ओबीसी —  624 पद

कुल  — 2313 पद 

फायरमैन ( एफएम ) 

  • सामान्य —  236 पद 
  • एससी —   98 
  • एसटी —  49
  • ईडब्लूएस —  64
  • ओबीसी —  177

कुल  —  656 पद

सामग्री सहायक (एमए)  

  • सामान्य —  40
  • एससी —  15
  • एसटी —  07
  • ईडब्लूएस —  10
  • ओबीसी —  27 पद

—  99 पद 

कुल पोस्ट :-  3068 पद

योग्यता  :-

ट्रेड्समैन मेट ( टीएमएम ) — इन पदो पर आवेदन करने के लिये योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास ये इसके समकक्ष होना चाहिये ।

फायरमैन ( एफएम ) —  इन पदो पर आवेदन करने के लिये योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास ये इसके समकक्ष होना चाहिये ।

सामग्री सहायक (एमए)  —  इन पदो पर आवेदन करने के लिये योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / यूनिवर्सिटी से 10 वी पास या इसके समकक्ष होना चाहिये ।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकारिक अधिसूचना देख सकते है ।

आयु सीमा  :-

ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के पदो पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।

वही सामग्री सहायक (एमए) के पदो पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।साथ ही विभाग द्वारा आयु सीमा मे छुट भी दिया गया है। ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

नोटिफिकेशन जारी होने का तिथि  —  26 अगस्त 2022

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — जल्द जारी किया जाएगा

आवेदन करने की अंतिम तिथि  — जारी होने के 30 दिनों तक 

परीक्षा तिथि  — जल्द सूचित किया जाएगा

आवेदन शुल्क :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।

सैलरी  :-

ट्रेड्समैन मेट ( टीएमएम ) — इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल 1 के आधार पर 18,000 रूपये से लेकर 56,900 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दिया जाएगा

फायरमैन ( एफएम ) — इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल 2 के आधार पर 19,900 रूपये से लेकर 67,200 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दिया जाएगा ।

सामग्री सहायक (एमए) — इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को लेवल 2 के आधार पर 19,900 रूपये से लेकर 67,200 रूपये तक प्रतिमाह की सैलरी दिया जाएगा ।

सैलरी की अधिक जानकारी के लिये आप इनके अधिकारिक अधिसूचना देख सकते है ।

चयन प्रक्रिया  :-  भारतीय सेना भर्ती 2022 में चयन प्रक्रिया कूछ इस प्रकार होगी

लिखित परीक्षा

फिजिकल टेस्ट

चिकित्सा परीक्षण   

साक्षात्कार

एग्जाम पैटर्न  :-

नेगेटिव मार्किंग  —  नही 

परीक्षा का समय  —  2 घंटा

परीक्षा का तरीका  — ऑब्जेक्टिव टाइप

कुल प्रश्न  — 150 

कुल अंक —  150 अंक

आवेदन कैसे करें :- 

आर्मी ऑडनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है –

सबसे पहले आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाना होगा ।

इसके बाद में आप लेटेस्ट न्यूज़ के सेक्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह से पढ़ ले और अपनी योग्यता सुनिश्चित करें ।

अब आपको लॉगइन करना होगा ।

लॉग इन करने के बाद मे आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन मे क्लिक करें ।

अब आप आवेदन पत्र पर मांगी गयी संपूर्ण जानकारी को सही-सही भरना होगा ।

अब आप आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर को अपलोड करें ।

अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

अंत में आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले और अपने पास सुरक्षित रख ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *