NPCIL Recruitment 2022 -2023 : न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा स्टाइपेंडियरी ट्रेनी के 204 पदो पर भर्ती,6 दिसंबर से करे आवेदन  

NPCIL Recruitment 2022 -2023 : न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने  रिक्त पदों को भरने के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है । इस अधिसूचना के अनुसार एनपीसीआईएल के 243 विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2022 से लेकर अंतिम तिथि 5 जनवरी 2023 तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । 

जॉब कैटेगरी :-  सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL)

पद का नाम :- साइंटिफिक असिस्टेंट, स्टाइपेंडियरी ट्रेनी , नर्स , फार्मासिस्ट , असिस्टेंट ग्रेड – 1 और  स्टेनो ग्रेड- 1

पदो का विवरण :- 

साइंटिफिक असिस्टेंट C/ स्टाइपेंडियरी ट्रेनी  — 204 पदनर्स-A   — 03 पद असिस्टेंट ग्रेड – I (HR) — 12 पद असिस्टेंट ग्रेड – I (F&A) — 07 पद
असिस्टेंट ग्रेड – I (C&MM) —  05 पद स्टेनो ग्रेड -1 — 11 पद

कुल पोस्ट :-   243 पद

योग्यता  :-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता नीचे दिया गया है 

साइंटिफिक असिस्टेंट C/ स्टाइपेंडियरी ट्रेनी  — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिप्लोमा और बी.एससी की डिग्री होना चाहिए ।

नर्स-A   — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से GNM और B.SC NURSING की डिग्री होना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (HR) — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री होना चाहिए । साथ ही टाइपिंग भी आना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (F&A) — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री होना चाहिए । साथ ही टाइपिंग भी आना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (C&MM) —  इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री होना चाहिए । साथ ही टाइपिंग भी आना चाहिए ।

स्टेनो ग्रेड -1 — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक और स्टेनोग्राफर की डिग्री होना चाहिए । साथ ही टाइपिंग भी आना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कूछ इस प्रकार है 

साइंटिफिक असिस्टेंट C/ स्टाइपेंडियरी ट्रेनी  — अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

नर्स-A   — अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (HR) — अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (F&A) — अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (C&MM) —  अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

स्टेनो ग्रेड -1 — अभ्यार्थी की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

आवेदन शुल्क :-

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।

सैलरी  :-

विभिन्न पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को कुछ इस प्रकार से सैलरी दिया जाएगा । सैलरी का विवरण नीचे दिया गया है

महत्वपूर्ण तिथि  :- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  06 दिसंबर 2022आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  5 जनवरी 2023 परीक्षा तिथि  — जल्द ही सूचना जारी किया जाएगा ।

साइंटिफिक असिस्टेंट C/ स्टाइपेंडियरी ट्रेनी  — इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 44,900 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

नर्स-A   — इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 35,400 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (HR) — इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 25,500 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।
असिस्टेंट ग्रेड – I (F&A) — इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 25,500 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

असिस्टेंट ग्रेड – I (C&MM) —  इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 25,500 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

स्टेनो ग्रेड -1 — इन पदो पर चयन हुए उम्मीदवार को 25,500 प्रतिमाह की सैलरी दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया  :-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षण, वॉक इन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । एक बार उम्मीदवार का चयन हो जाने के बाद उन्हें एनपीसीआईएल के सभी वैकेंसी के अंतर्गत रखा जायेगा ।

आवेदन कैसे करें :-

 सबसे पहले न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की अधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाएं । 

अब आप रिक्रूमेंट एक ऑप्शन पर क्लिक करें ।

दिए गए पदों के लिए रिक्तियों पर क्लिक करें ।
 

ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें ।  

अब आप अपने आप को सर्वप्रथम पंजीकृत करें ।

अब आप मांगी गई सभी विवरण को सही भर दे ।

अंतिम सबमिशन पर क्लिक करें ।

अब आप अंत में आवेदन पत्र को प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *