आरआरसी ईस्टर्न रेलवे मे 10वी पास के लिये 2972 पदो पर भर्ती 2022

RRC EASTERN RAILWAY RECRUITMENT 2022

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे ( rrc eastern railway) द्वारा भर्ती के लिए सूचना प्रकाशित

किया गया हैं । जिसमें 10वी पास अभ्यार्थियों के  भर्ती के

लिए सुनहरा अवसर है। आरआरसी ईस्टर्न रेलवे द्वारा लगभग

2972 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें आप आवेदन

ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। आरआरसी ईस्टर्न रेलवे

का आधकारिक वेबसाइट www.rrcer.com है। आवेदन

करने की प्रारंभिक तिथि 11 अप्रैल 2022 को है । और इसमें

आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई 2022 को निर्धारित की

गई है । इस लेख मे हम आपको बतायेंगे इस वैकेंसी की संपूर्ण

जानकारी जैसे सैलरी कितनी मिलेगी, योग्यता क्या होगी और आयु सीमा क्या होगी ।

जॉब कैटेगरी :- अप्रेंटिस

डिवीजन का नाम :-

  • HOWRAH DIVISON   —    659
  • LILUAH WORKSHOP  —  612
  • SEALDAH DIVISON   —    297
  • KANCHRAPARA WORKSHOP —  187
  • MALDA DIVISION  —   138
  • ASANSOL DIVISION  —   412
  • JAMALPUR DIVISION  —  667

कुल पद :- 2972 पद

योग्यता :-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ 10 वीं पास होना चाहिए । इसके साथ ही संबंधित ट्रेड से एनसीवीटी / एससीवीटी( ncvt / scvt ) की सर्टिफिकेट होना चाहिए ।

आयु सीमा :-

इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है ।

महत्वपूर्ण तिथि :-

प्रारंभिक तिथि — 11 अप्रैल 2022

अंतिम तिथि —  05 मई 2022

आवेदन शुल्क :-

इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का आवेदन शुल्क जनरल / ओबीसी — 100 रुपये 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्लूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क  नहीं है ।

जॉब लोकेशन :- कोलकाता 

सैलरी :- मानदंडों के अनुसार

चयन प्रक्रिया  :-

इसमें सबसे पहले कट ऑफ़ को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंतिम मे व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा ।

आवेदन कैसे करें :-

इसमें आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोटो स्कैन करके अपलोड करना होगा, उसके बाद अपना सिग्नेचर और सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा । फिर आवेदन शुल्क जमा करना होगा । फिर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।और यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *