पंजाब नेशनल बैंक मे मैनेजर (क्रेडिट), मैनेजर (रिस्क) और सीनियर मैनेजर ( ट्रेजरी) के कुल 145 पदों पर भर्ती 2022

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे, उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। पंजाब नेशनल बैंक ने रिक्त पदो पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें मैनेजर (क्रेडिट), मैनेजर (रिस्क) और सीनियर मैनेजर ( ट्रेजरी) के कुल 145 पदों पर भर्ती की जाएगी ।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनका आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.pnbindia.in है । ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल 2022 से शुरू होगी ।

पीएनबी भर्ती ( PNB भर्ती) 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 निर्धारित की गई है। और परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है ।परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा ।
 

इस लेख के माध्यम से हम इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे – योग्यता ,आयु सीमा और सैलरी सभी संपूर्ण जानकारी देंगे । 

जॉब कैटेगरी :- बैंक जॉब

विभाग का नाम  :- पंजाब नेशनल बैंक 

पोस्ट का नाम :- मैनेजर ( शाखा प्रबंधक )

पद की जानकारी :-

मैनेजर ( क्रेडिट ) — 100 पद
मैनेजर ( रिस्क ) —  40 पद
सीनियर मैनेजर ( ट्रेजरी ) — 05 पद

कुल पोस्ट :- 145

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री या यूएसए से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से चार्टर्ड अकाउंटेंट ( CA) किया है। इसके अलावा फाइनेंस में एमबीए किया होना चाहिए । प्राइवेट सेक्टर बैंक किया पीएसयू या एनबीएफसी या फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट में रिस्क या फॉक्स ऑफिसर पद पर 1 साल काम किया हो ।

आयु सीमा  :-

सभी पदो पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । 

साथ ही विभाग द्वारा आयु सीमा में छूट भी दी गई है ।

एससी / एसटी ( SC/ST) — 5 ओबीसी (OBC )– 3 PwBD — 10 एक्स सर्विसमैन (EX-SERVICEMEN) — 5
सन 1984 के दंगो मे मारे गये लोगो के बच्चे / परिवार का सदस्य — 3 साल की छुट दी गयी है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 22 अप्रैल 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  07 मई 2022

PNB SO परीक्षा तिथि  —   12 जून 2022

Bank me career kaise banaye , बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी कैसे पाये संपूर्ण जानकारी

आवेदन शुल्क :-

समान्य / ओबीसी  के लिये आवेदन शुल्क — 850 रुपये 

एसटी / एससी / PWBD — 50 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है।

साथ ही जीएसटी (GST) अलग से जोड़ी गई है । अधिक जानकारी के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनका विज्ञापन चेक कर सकते है।

सैलरी  :-

  • मैनेजर ( क्रेडिट ) :-  48170 -1740/1- 49910-1990/10-69810
  • मैनेजर ( रिस्क ) :-48170 -1740/1- 49910-1990/10-69810
  • सीनियर मैनेजर ( ट्रेजरी ) :- 63840-1990/5-73790-2220/2-78230

चयन प्रक्रिया  :-

पंजाब नेशनल बैंक मे  चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा

पंजाब  नेशनल बैंक मे आवेदन कैसे करें :-

इन पदो पर आवेदन करने के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवार इनके अधिकार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इनका आधिकारिक वेबसाइट का नाम pnbindia.in है। नीचे आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दिया गया हैं-

  • आवेदन करने से पहले विभागीय विज्ञापन अवश्य पढ़ ले ।
  • उसके बाद इसके PNB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • फिर पंजाब नेशनल बैंक के आवेदन पत्र पर क्लिक करें ।
  • सभी जानकारी  सही-सही भर दे ।
  • फिर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें ।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • फिर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी ।
  • आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरूर निकालें ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *