C.S.E.B छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड की सम्पुर्ण जानकारी
C.S.E.B. का क्या मतलब होता है —
CSEB -का FULL FORM HAI
CSEB (IN ENGLISH) — CHHATISGARH STATE ELECTRICITY BORDS
CSEB हिन्दी मैं — छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड ।
C.S.E.B. यह छोटा रूप है। = यह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड (C.S.E.B.) यह एक सरकारी संगठन है, जो की उत्तरी भारत मैं छत्तीसगढ राज्य मैं विद्युत उत्पादन करना है। और वहा के ग्राहको को बिजली उत्पादन पारेषण व वितरण करने मैं सलग्न है।
सहायक —– छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड Raipur Chhattisgarh
स्थापना —- छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल (cseb) एक सरकारी संगठन है। cseb यह छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल का गठन विधुत आपूर्ति अधिनियम 1948 के धारा 5 के अनुसार छत्तीसगढ सरकार के राजपत्र दिनाक 15 नवंबर 2000 मैं प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार किया गया था। 01.12.2000 छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड सरकार द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 131 -134 में निहित प्रावधानों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड को पांच कंपनियों में पुनर्गठित किया गया है। छत्तीसगढ़ के ईस प्रकार कार्य करने से छत्तीसगढ़ इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड कार्यशील हो गया है 01.01.2009। यह कंपनी छत्तीसगढ मैं (cseb ) विद्युत वितरण करने में सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। और छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मण्डल का मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है ।
छत्तीसगढ़ राज्य विधुत बोर्ड यह एक सरकारी संगठित कंपनी है। एक विद्युत वितरण कंपनी है। CSEB का मुख्य काम विद्युत उत्पन्न करना व विद्युत वितरण करने का काम है और पूरे राज्य में विद्युत से संबंधित सुधार कार्य करना है।
CSEB मैं क्या काम होता है --- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड सीएसईबी मैं बिजली उत्पन्न किया जाता है और उसे पूरे राज्य में व राज्य से बाहर बिजली वितरण किया जाता है। साथ ही CSEB मे बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण व सुधार किया जाता है ,बिजली विभाग में अलग-अलग ईकाई से लगातार बिजली उत्पन्न किया जा रहा है।
मुख्यालय -- CSEB छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड का मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड के अलग-अलग इकाइयों में अलग-अलग कार्य हेतु लगभग 5 लाख से अधिक लोग लगातार कार्य कर रहे हैं, जो दिन रात कार्य करते है। इस वजह से विधुत मण्डल पुरे प्रदेश मैं लगातार बिजली वितरण कर रहे हैं।
CSEB की अलग अलग इकाई है जैसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, थर्मल पावर स्टेशन, हसदेव थर्मल पावर स्टेशन और कोरबा थर्मल पावर स्टेशन व अन्य है।
CSEB में नौकरी कैसे पाएं -- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल विभाग में अलग-अलग पद होते हैं।विभाग समय-समय में रिक्त पदों के लिए नौकरी का अवसर निकालता है जिसमें विद्यार्थी योग्यता अनुसार चयन होते हैं व नौकरी प्राप्त करते हैं,और कार्य करते है।
यह विभाग बिजली उत्पादन और वितरण करने मैं सर्वश्रेष्ठ विभाग है, इस विभाग में सुधार कार्य करने हेतु अभियंताओं का मुख्य कार्य है।