Chsl job CHSL vacancy 2022 chsl 2022 last date

CHSL RECRUITMENT 2022-23

SSC CHSL– STAFF SELECTION COMMISSION COMBINED HIGER SECONDARY LEVEL EXAM 

एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा (SSC CHSL) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एसएससी सीएचएसएल में 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट www.ssc.nic.in से किए जा सकते हैं। सीएचएसएल में विभाग द्वारा 4726 पोस्ट निकाला गया है। सीएचएसएल मैं आवेदन करने की तिथि 1 फरवरी 2022 से लेकर 07 मार्च 2022 तक निर्धारित की है।

योग्यता — किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th (10+2 प्रणाली से) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

उम्र सीमा —- सीएचएसएल में आपका उम्र 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। और इसके साथ में इसमें कुछ छूट भी किया गया है। जिसमें ओबीसी के 3 साल और एससी एसटी के 5 साल तक की छूट भी दी गई है।

मुख्या तारीख — सीएचएसएल मैं आवेदन करने की तिथि 1 फरवरी 2022 से लेकर 07 मार्च 2022 तक निर्धारित की है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 8-03-2022 और ऑफलाइन यानी चालान फीस जमा करने की लास्ट दिन है 10-03- 2022 तक है। और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म करेक्शन कि दिन 11-03-2022 से 15-3-2022 तक की है।

वेतन — सीएचएसएल में वेतन 19900 se 63200 तक है। और इसके साथ कई सारे अलायंस भी मिलते हैं।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *