SBI SCO RECRUITMENT 2022
SBI SCO RECRUITMENT 2022
SBI SCO 2022 मैं बैंक में जॉब करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बैंक मैं SCO के पद के लिए आवेदन निकाला गया है। बैंक में नौकरी करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन मांगा गया है। जिस पर पूरे देश में टोटल 48 पोस्ट निकाला गया है। जिसमे असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के लिए 15 पोस्ट और असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग और स्विचिंग) के लिये 33 पोस्ट निकाला गया है। जिसमें आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी 2022 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है ।
पद :- असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) — 15 पद ।
असिस्टेंट मैनेजर ( राउटिंग और स्विचिंग ) — 33 पद ।
टोटल पद :- 48 पद
योग्यता :- एसबीआई में नौकरी करने के लिए कैसे भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होने की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा :- SBI SCO मैं नौकरी प्राप्त करने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने की तिथि :-SBI SCO मैं आवेदन करने के लिए 5 फरवरी 2022 से चालू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 को निर्धारित किया गया है।
आवेदन फीस :-जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिये 750 रुपये और एससी, एसटी ,पीडब्लूडी के लिये कोई भी फीस नहीं है।
सैलरी :-
असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के लिये- RS.36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
असिस्टेंट मैनेजर ( राउटिंग और स्विचिंग ) के लिये-RS.36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
आवेदन कैसे करें :- SBI SCO मैं आवेदन करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in मैं जाकर आवेदन किया जा सकता है।कब होगी
परीक्षा :-एसबीआई भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2022 को किया गया है।इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 मार्च के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान अवश्य रखें की परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है।