ECR RAILWAY RECRUITMENT 2022

ECR RAILWAY RECRUITMENT 2022

EAST COAST RAILWAY APPRENTICE ONLINE FORM 2022

रेलवे में जॉब की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ईस्ट कोस्ट रेलवे मैं अपरेंटिस के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन बनाया गया। जिसमें 756 पदो पर भर्ती होनी  है। जिसमे केरिज रिपेयर वर्कशॉप मंचेश्वर, भुवनेश्वर डिवीजन मैं 140 पद ,  खुरदा रोड डिविजन में 237 पद , वाल्टेयर डिविजन मैं 263 पद और संबलपुर डिविजन मैं 66 पद है । रेलवे में जॉब करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिसमें 10th के साथ आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है। इसमें आवेदन करने का अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 को निर्धारित किया गया है।

योग्यता :- रेलवे में अपरेंटिस के पद पर जॉब करने के लिए आपके पास 10th पास होना चाहिए।और और किसी भी संबंधित ट्रेड से आईटीआई में पास होना चाहिए । जो ncvt / scvt से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। जिसमें 50% से अधिक होना चाहिए।

टोटल पद — 756 पदजिसमे,
केरिज रिपेयर वर्कशॉप मंचेश्वर,भुवनेश्वर डिवीजन मैं 140 पद 

खुरदा रोड डिविजन      237 पद  

वाल्टेयर डिविजन        263 पद 

संबलपुर डिविजन         66 पद 

आयु सीमा  :- आपकी उम्र 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही इसमें छूट दिया गया है नियम के अनुसार।

मुख्य तिथि  :- आवेदन करने का तिथि 08 -02 -2022 से लेकर 07- 03- 2022 को निर्धारित किया गया है जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

फीस  :–   UR / OBC – 100/-    SC/ ST /FEMALE — NILजो ऑनलाइन जमा किया जा सकता है ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 को निर्धारित किया गया  हैं। जिसमें ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उनके ऑफिशल वेबसाइट www.rrcbbs.org.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *