मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल 2022 द्वारा सब इंजीनियर की 3435 पदो पर भर्ती

MPPEB SUB ENGINEER RECRUITMENT 2022

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB ) ने सब इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग किए हुए अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश में इंजीनियर्स के रिक्त पदों के लिये भर्ती निकाला है।इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2022 से शुरू होगी ।
    जिसमें सिविल(civil) ,मैकेनिकल(mechanical), इलेक्ट्रिकल(electrical), इंस्ट्रूमेंटेशन(instrumentation) के कुल 3435 पदों में भर्ती की जाएगी। इसमें आवेेेेदन आप ऑनलाइन के माध्यम  से कर सकते हैं ।

कैटेगरी :- सब इंजीनियर भर्ती

कुल पद :-  3435

योग्यता :-

आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त  विश्वविद्यालय से  सिविल ,मैकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल , इंस्ट्रूमेंटेशन का इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा :-

सब इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।इसके साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

महत्वपूर्ण तिथि :-

प्रारंभिक तिथि — 09 अप्रैल 2022

अंतिम तिथि —  23 अप्रैल 2022

आवेदन सुधार तिथि  — 28 अप्रैल 2022

सब इंजीनियर परीक्षा तिथि — 06 जुन 2022

आवेदन शुल्क :-

जनरल / पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार के लिए — 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। एससी / एसटी /पीडब्लूबीडी उम्मीदवार के लिए — 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

सैलरी (वेतन ) :-

ग्रुप 3 सब इंजीनियर में चयन हुए उम्मीदवार की सैलरी ₹25300 प्रति माह से लेकर ₹80500 तक प्रतिमाह दिया जाएगा । सैलरी की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाके चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया  :-

सब इंजीनियर के पद पर चयन होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक यह परीक्षा होगी। और दूसरी पाली में यह परीक्षा 12:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक होगी।चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाके चेक कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें  :-

सब इंजीनियर के पद पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि वे विभाग द्वारा दिए गए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
जरूरी दस्तावेज जरूर रखें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
सबसे पहले आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। www.peb.mp.gov.inआवेदन फॉर्म की सूची निकालिए।उसके बाद सभी जानकारी दे।उसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।फिर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट जरुर निकाल ले। गलत जानकारी देने पर यह फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगी।

परीक्षा सिलेबस 2022  :-

सब इंजीनियर के पदों पर चयन होने के लिए आपका मुख्य सिलेबस –

GENERAL KNOWLEDGE 

  • INDIAN AND WORLD HISTORY 
  • INDIAN AND WORLD GEOGRAPHY 
  • INDIAN NATIONAL MOVEMENTS
  • CULTURAL HERITAGE 
  • CONSTITUTION OF INDIA 
  • ECONOMY.
  • CAPITALS AND COUNTRIES 
  • SCIENCE AND TECHNOLOGY 
  • SPACE AND IT
  • INDIAN POLITY AND GOVERNANCE
  •  IMPORTANT DATES AND EVENTS,ETC. 

GENERAL HINDI

 

  • GRAMMAR 
  • VOCABULARY 
  • SYNONYMS 
  • ANTONYMS
  • INDIANS AND PHRASES
  • FILL IN THE BLANKS
  • COMPREHENSION PASSAGES
  • ONE WORD SUBSTITUTION , ETC.

GENERAL MATHEMATICS 

 

  • NUMBER SYSTEM 
  • DATA SUFFICIENCY 
  • PERCENTAGES
  • TIME AND WORK 
  • DECIMAL AND FRACTIONS 
  • SIMPLIFICATION 
  • AGE PROBLEM SUMS
  • RATIO AND PROPORTION 
  • PROFIT AND LOSS 
  • TIME AND DISTANCE 
  • HCF AND LCM
  • SIMPLE AND COMPOUND INTEREST
  • MIXTURES AND ALLEGATIONS 
  • PERCENTAGE AND AVERAGE 
  • DATA INTERPRETATION, ETC.

GENERAL SCIENCE 

  • PHYSICS 
  • CHEMISTRY 
  • BIOLOGY TECHNOLOGY 
  • INVENTIONS AND DISCOVERIES 
  • SCIENCE SYLLABUS UPTO 10TH STANDARD.

GENERAL COMPUTER

  • MS WORD
  • MS OFFICE 
  • MS POWER POINT
  • MS EXCEL 
  • WINDOWS 
  • INTERNET USAGE 
  • COMPUTER SOFTWARE 
  • COMPUTER HARDWARE 

MECHANICAL ENGINEERING 

  • APPLIED MECHANICS AND DESIGN 
  • MECHANICS OF MATERIALS 
  • ENGINEERING MECHANICS 
  • VIBRATIONS
  • THEORY OF MECHANICS 
  • FLUID MECHANICS AND THERMAL SCIENCE 
  • MACHINE DESIGN 
  • THERMODYNAMICS 
  • HEAT – TRANSFER 
  • ENGINEERING
  • MATERIALS MATERIALS ,MANUFACTURING AND INDUSTRIAL ENGINEERING. 
  • CASTING FORMING AND JOINING PROCESSES
  • MACINING AND MACHINE TOOL OPERATIONS.

ELECTRICAL ENGINEERING 

  • ELECTRO MAGNETIC THEORY
  • ELECTRICAL INSTRUMENTATION 
  • ELECTRONICS DEVICES 
  • ELECTRICAL MACHINE 
  • ANALOG AND DIGITAL ELECTRONICS 
  • NETWORK ANALYSIS 
  • CONTROL SYSTEMS 
  • POWER SYSTEM PROTECTION
  • POWER ELECTRONICS AND DEVICES 
  • THE POWER SYSTEM ANALYSIS AND CONTROL. 
  • POWER SYSTEMS 
  • UTILIZATION OF ELECTRICAL ENERGY 
  • SWITCH GEAR AND PROTECTION.

CIVIL ENGINEERING 

  • BUILDING MATERIALS 
  • SOLID MECHANICS 
  • DESIGN OF STEEL STRUCTURES 
  • CONSTRUCTIONS PRACTICES
  • PLANNING AND MANAGEMENT 
  • FLUID MECHANICS 
  • OPEN CHANNEL FLOW
  • PIPE FLOW
  • HYDRAVLIC MACHINES AND HYDRA POWER
  • HYDROLOGYWATER RESOURCES ENGINEERING 
  • SURVEYING 
  • SOLID WASTE MANAGEMENT 
  • ENVIRONMENTAL ENGINEERING 
  • TRANSPORTATION ENGINEERING. 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *