इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2022,ARMY HQ SOUTH WESTERN COMMAND RECRUITMENT 2022 पोस्ट 52 पद
ARMY HQ SOUTH WESTERN COMMAND RECRUITMENT 2022
इंडियन आर्मी ग्रुप सी के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमें चौकीदार कुक ,LDC ,सफाईवाली ,ट्रेड्समैन मेट ,वार्ड सहायिका,वॉशर मैन ,हेल्थ इंस्पेक्टर और बारबर के कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमे आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को अंतिम तिथि 23 मई 2022 से पहले ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
जॉब लोकेशन — पूरे देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है ।
पद का जानकारी :-
- चौकीदार – 09 पद
- कुक – 02 पद
- LDC – 07 पद
- सफाईवाली – 03 पद
- ट्रेड्समैन मेट – 04 पद
- वार्ड सहायिका – 16 पद
- वॉशर मैन – 04 पद
- हेल्थ इंस्पेक्टर – 12 पद
- बारबर – 01 पद
कुल पद :- 52 पद
योग्यता :-
इसमें आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं पास और 12वीं पास होना चाहिए ।साथ ही योग्यता के लिये विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
महत्वपूर्ण तिथियां :-
इसमे आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 09 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 23 मई 2022
आवेदन शुल्क :-
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस का आवेदन शुल्क — 100 रुपये ।
एससी / एसटी :- 100 रुपये ।आवेदन शुल्क ऑफलाइन के माध्यम से जमा किया जायेगा ।
100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट SWC MEDICAL BRANCH HEADQUARTER SOUTH COMMAND , JAIPUR (RAJASTHAN)
आयु सीमा :-
23 मई 2022 को आधार मानकर आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है ।
सैलरी :-
- चौकीदार – 18,000 से 56,900 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- कुक – 19,900 से 63,200 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- LDC – 19,900 से 63,200 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- सफाईवाली – 18,000 से 69,000 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- ट्रेड्समैन मेट – 18,000 से 56,900 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- वार्ड सहायिका – 18,000 से 56,900 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- वॉशर मैन – 18,000 से 56,900 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- हेल्थ इंस्पेक्टर – 25,500 से 81,000 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी ।
- बारबर – 18,000 से 56,900 रूपये प्रतिमाह की सैलरी दी जायेगी
चयन प्रक्रिया :-
- लिखित परीक्षा
- स्किल टेस्ट
- ट्रेड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
- सिलेक्शन
आवेदन कैसे करें :-
इसमें आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जाएगा ।ADDRES — MEDICAL BRANCH HEADQUARTER SOUTH COMMAND , JAIPUR (RAJASTHAN) पूरे देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है ।