BRO RECRUITMENT 2022,BORDER ROADS ORGANIZATION RECRUITMENT 2022

BORDER ROADS ORGANIZATION RECRUITMENT 2022

सीमा सड़क संगठन (BORDER ROADS ORGANIZATION RECRUITMENT ) द्वारा रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमेे मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों  कुल 302 पदों पर भर्ती होना है । जिसमें आप अंतिम तिथि केेेे पहले आवेदन कर सकते हैं । इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथी 23 मई 2022 को निर्धारित की गई है ।   

इस लेख के माध्यम से इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जैसे – योग्यता क्या होगी, वेतन कितना मिलेगा और आपकी आयु सीमा क्या होगी यह सभी जानकारी देंगे। जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी ।

विभाग का नाम  :- सीमा सड़क संगठन ( BORDER ROADS ORGANIZATION )

कैटेगरी :- सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब

पद का नाम  :-

MULTI SKILLED WORKERS ( MASON ) — 147 पद

MULTI SKILLED WORKERS ( NURSING ASSISTANT )  — 155 पद

कुल पद  :- 302

योग्यता  :-

MULTI SKILLED WORKERS ( MASON ) — इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए । इसके साथ ही संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए ।

MULTI SKILLED WORKERS ( NURSING ASSISTANT )  —  इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना चाहिए । साथ ही फर्स्ट एड कोर्स ( first Aid course) / नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स  होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथियां  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  09 अप्रैल 2022

आवेदन करने कि अंतिम तिथि —   23 मई  2022

परीक्षा तिथि  — जल्द ही सूचना प्रकाशित की जायेगी ।

आयु सीमा   :-

(  MASON )  — 23.5.2022 को आधार मानकर आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही विभाग द्वारा आयु सीमा में छुट भी दिया गया है। 

( NURSING ASSISTANT ) — 23.05.2022 को आधार मानकर आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही विभाग द्वारा आयोग सीमा में छूट भी दिया गया है ।

वेतन :-

इसमें चयन हुए उम्मीदवार को 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ।

साथ ही अन्य भत्ते भी दिये जायेंगे ।

वेतन की अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया विज्ञापन जरूर चेक कर ले ।

आवेदन शुल्क  :-

जनरल / ओबीसी / EWS के लिये आवेदन शुल्क — 50 रुपये ।

एससी / एसटी के लिये आवेदन शुल्क  —  इनके लिए किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं की गई है ।

भुगतान का प्रकार  — ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन का भुगतान किया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया :-  

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक दक्षता
  • परीक्षा
  • प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

आवेदन कैसे करें  :-

आवेदन करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें ।

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं । इनका आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.bro.gov.in है।
  • उसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • फिर सभी सही जानकारी भर दे ।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें ।
  • फिर इसे रजिस्टर पता पर यह पोस्ट को भेजें ।
  • पता :- COMMANDANT , GREF CENTER, DIGHICAMP, PUNE – 411015

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *