BIS RECRUITMENT 2022,भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती पोस्ट – 300+

BIS RECRUITMENT ( BUREAU OF INDIAN STANDARD )2022

भारतीय मानक ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए  नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो में काम करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  के लिये सुनहरा अवसर है । जिसमें कुल 317 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । विस्तृत जानकारी के लिए आप इनके आधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं । इन पदों पर आवेदन आप 19 अप्रैल 2022 से शुरू कर सकते हैं ।    

 इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता और सैलरी सभी जानकारी देंगे । उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी ।

जॉब कैटेगरी :- सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब

विभाग का नाम  :-  भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS )

पोस्ट की जानकारी :-

  • असिस्टेंट डायरेक्टर ( हिंदी )  — 1
  • असिस्टेंट डायरेक्टर ( एडमिन एंड फाइनेंस ) — 1
  • असिस्टेंट डायरेक्टर ( मार्केटिंग )  —  1
  • पर्सनल असिस्टेंट  —  28
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर  — 47
  • असिस्टेंट ( कंप्यूटर एडेड डिजाइन )  — 2
  • स्टेनोग्राफर  — 22
  • सीनियर सेक्रेटेरियत असिस्टेंट  —  100
  • जूनियर सेक्रेटेरियत असिस्टेंट  —  61
  • हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर  — 1
  • टेक्निकल असिस्टेंट ( लेबोरेटरी ) — 47
  • सीनियर टेक्निशियन  — 25

पोस्ट :- 336

योग्यता  :-

इसमें आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास 10वी वा आईटीआई, डिप्लोमा ,स्नातक और एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है ।

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

प्रारंभिक तिथि  — 19 अप्रैल 2022 

अंतिम तिथि  —    09 मई 2022

परीक्षा तिथि  — जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी

आवेदन शुल्क :-

इसमें आवेदन करने के लिए जनरल /ओबीसी / EWS के लिये —  500

रुपये एसटी / एससी / pwbd के लिये   —  150 रूपये निर्धारित किया गया है ।

इन पदों पर आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाएगा ।

सैलरी  :-

इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवार

असिस्टेंट डायरेक्टर ( हिंदी )  —  ग्रेड पे लेवल 10 – के आधार पर 56,100 से 1,77,500 रूपये तक सैलरी दी जायेगी ।

असिस्टेंट डायरेक्टर ( एडमिन एंड फाइनेंस ) — ग्रेड पे लेवल 10 – के आधार पर 56,100 से 1,77,500 रूपये तक सैलरी दी जायेगी ।

असिस्टेंट डायरेक्टर ( मार्केटिंग )  —  ग्रेड पे लेवल 10 – के आधार पर 56,100 से 1,77,500 रूपये तक सैलरी दी जायेगी ।

पर्सनल असिस्टेंट  —  ) — ग्रेड पे लेवल- 6 के आधार पर 35,400 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर  — ) — ग्रेड पे लेवल- 6 के आधार पर 35,400 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

असिस्टेंट ( कंप्यूटर एडेड डिजाइन )  — ) — ग्रेड पे लेवल- 6 के आधार पर 35,400 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

स्टेनोग्राफर  — ग्रेड पे लेवल- 4 के आधार पर 25500 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

सीनियर सेक्रेटेरियत असिस्टेंट  —  ग्रेड पे लेवल- 4 के आधार पर 25500 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

जूनियर सेक्रेटेरियत असिस्टेंट  —  ग्रेड पे लेवल- 2 के आधार पर 19,900 रूपये से लेकर 63,200 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर  — ग्रेड पे लेवल- 2 के आधार पर 19,900 रूपये से लेकर 63,200 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

टेक्निकल असिस्टेंट ( लेबोरेटरी ) — ग्रेड पे लेवल- 6 के आधार पर 35,400 रूपये से लेकर 81100 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

सीनियर टेक्निशियन  — ग्रेड पे लेवल- 4 के आधार पर 25500 रूपये से लेकर 1,12,400 रुपये  तक सैलरी दी जायेगी ।

चयन प्रक्रिया  :-

  • लिखित परीक्षा 
  • स्किल टेस्ट /  ट्रेड  टेस्ट
  • इंटरव्यू 
  • टाइपिंग स्पीड टेस्ट
  • ASSISTANT DIRECTOR  — ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार
  • ASSISTANT SECTION OFFICER — ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग स्पीड
  • टेस्टPERSONAL ASSISTANT  — ऑनलाइन परीक्षा और शार्टहेड  टेस्ट 
  • STENOGRAPHER  — ऑनलाइन परीक्षा और शार्टहेड  टेस्ट 
  • JUNIOR SECRETARIAT ASSISTANT  — ऑनलाइन परीक्षा और टाइपिंग स्पीड टेस्ट
  • SENIOR SECRETARIAT ASSISTANT  — कंप्यूटर प्रवीणता में ऑनलाइन परीक्षा और योग्यता कौशल परीक्षा । 

BIS RECRUITMENT आवेदन कैसे करें :-

आवेदन करने से पहले भारतीय मानक ब्यूरो की जरुरी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले ।भारतीय मानक ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इनके आधिकारिक  वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इनका आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.bis.gov.in है । आवेदन  करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भविष्य के लिए जरूरत निकालवा लें ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.