NPCIL RECRUITMENT 2022,न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022
NPCIL RECRUITMENT 2022
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड NPCIL ने भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसमें एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, मैकेनिकल , केमिकल, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स ,इंस्ट्रूमेंटेशन , सिविल के कुल 225 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट GATE (गेट) 2020- 2021- 2022 में स्कोर कर चुके उम्मीदवार इस पोस्ट के लिये आवेदन कर सकते हैं ।
इसमें आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदो के लिये आवेदन करने के लिये अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई है ।
विभाग का नाम :- न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद की जानकारी :-
- मैकेनिकल – 87
- केमिकल – 49
- इलेक्ट्रिकल – 31
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 13
- इंस्ट्रूमेंटेशन – 12
- सिविल – 13
पोस्ट :- 225
योग्यता :-
यूजीसी एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी डीम्ड यूनिवर्सिटी या प्राइवेट इंस्टिट्यट से बीई या b.tech या बीएससी ( इंजीनियरिंग ) या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड m.tech न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ डिग्री होना चाहिए ।
आयु सीमा :-
28/04/2022 को आधार मानकर इसमें आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी गई है ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 13 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 28 अप्रैल 2022
परीक्षा तिथि — जल्द ही सुचना प्रकाशित किया जायेगा ।
NPCIL आवेदन शुल्क :-
इसमे पदो पे आवेदन करने के लिये आवेदन शुल्क जनरल /ओबीसी / EWS – 500 रुपये है।
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवार / एनपीसीआईएल (NPCIL) के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क मे छूट दी गई है ।
NPCIL सैलरी :-
उम्मीदवारों को पहले एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 55000 रूपये स्टाइपेंड और वन टाइम बुक एलाउंस 18000 रूपये दिया जाएगा । ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को ऑफिसर सी ग्रेड पर पे – लेवल 10 के तहत 56100 रूपये और लागू भत्तो के साथ सैलरी दी जायेगी ।
चयन प्रक्रिया :-
ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE (गेट) 2020 – 2021-2022 मे प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा ।
अधिक जानकारी के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनका नोटिफिकेशन अवश्य पढे ।