राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर भर्ती 2022 , RPSC LECTURES RECRUITMENT 2022
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं । इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 6000 पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसमे इन पदो पर भर्ती कॉमर्स ,म्यूजिक ,ड्राइंग , एग्रीकल्चर , जियोग्राफी ,इतिहास , पॉलिटिकल साइंस , बायोलॉजी ,कोच और अन्य विषय के लिए भर्ती होगी । इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 मई 2022 से शुरू हो जाएगी । और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए इनके अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है ।
जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- राजस्थान लोक सेवा आयोग
पद की जानकारी:-
- बायोलॉजी — 162 पद
- कॉमर्स — 130 पद
- संगीत — 12 पद
- चित्रकला — 70 पद
- कृषि — 280 पद
- भूगोल — 793 पद
- इतिहास — 807 पद
- हिंदी — 1465 पद
- पॉलिटिकल साइंस — 1196 पद
- अंग्रेजी — 342 पद
- संस्कृत — 194 पद
- रसायन विज्ञान — 122 पद
- गृह विज्ञान — 22
- भौतिक विज्ञान ( फिजिक्स ) — 82 पद
- गणित — 68 पद
- अर्थशास्त्र — 62 पद
- समाजशास्त्र — 13 पद
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन — 9 पद
- पंजाबी — 15 पद
- उर्दू — 40 पद
- कुश्ती कोच — 1 पद
- कोच खो – खो — 1 पद
- हॉकी कोच — 1 पद
- जिम्नास्टिक कोच – फुटबॉल कोच — 3 पद
- फिजिकल एजुकेशन — 112 पद
कुल पोस्ट :- 6000 पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार के पास इसे मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा इन एजुकेशन किया होना चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
आयु सीमा :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छुट दिया गया है ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
अवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 05 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 04 जुन 2022
आवेदन शुल्क :-
GENERAL — 350 रुपये
OBC /MBC/ EWS — 250 रुपये
SC / ST — 150 रुपये
राजस्थान लोक सेवा आयोग में सैलरी :-
लेवल – 12 ग्रेड- पे- 4800/- रुपये ।
चयन प्रक्रिया :-
- यह परीक्षा 450 अंकों की होगी ।
- लेक्चरर भर्ती परीक्षा में 2 पेपर होंगे ।
- पेपर- 1 — 150 अंकों का होगा ।
- और पेपर – II — 300 अंकों का होगा ।
- पेपर – I डेढ़ घंटे का और दूसरा पेपर – II — 3 घंटे का होगा ।
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी । गलत जवाब पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे ।