ONGC मे अप्रेंटिस के 3600 से भी अधिक पदों पर भर्ती 2022

ओएनजीसी ONGC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में रिक्त पदों पर भर्तियां की जायेगी । जिसमें कुल 3000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी । इस वैकेंसी के अनुसार नॉर्दन सेक्टर , मुंबई सेक्टर ,वेस्टर्न सेक्टर , ईस्टर्न सेक्टर, सदर्न सेक्टर और सेंट्रल सेक्टर में ट्रेड और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां की जायेगी । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमे आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से इनके अधिकारीक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2022 को सुबह 11:00 बजे से शुरू हो चुकी है । और साथ ही उम्मीदवार 15 मई 2022 तक शाम 6:00 बजे तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं ।

ONGC RECRUITMENT 2022

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ONGC 

पद की जानकारी :-  अप्रेंटिस

  • Accounts executive 
  • Office Assistant 
  • Secretarial Assistant 
  • Computer operator and programming Assistant
  • Draughtsman ( Civil )
  • Electrician
  • Electronics Mechanic
  • Fitter
  • Instrument Mechanic
  • Information  & communication system Maintenance ( ICTSM )
  • Laboratory Assistant ( Chemical Plant )
  • Machinist
  • Mechanic ( Motor vehicle)
  • Mechanic Diesel
  • Medical Laboratory Technician ( Cardiology and Physiology)
  • Medical Laboratory Technician ( pathology )
  • Medical Laboratory Technician ( Radiology )
  • Surveyor
  • Welder
  • Civil
  • Computer science 
  • Electronics & telecommunications 
  • Electrical
  • Electronics
  • Instrumentation 
  • Mechanical 

इन क्षेत्रों में होगी भर्ती :-

  • उत्तरी क्षेत्र — 209
  • मुंबई सेक्टर  — 305
  • पश्चिमी क्षेत्र  — 1434
  • पूर्वी क्षेत्र  —  744
  • दक्षिणी क्षेत्र  — 694
  • केंद्रीय क्षेत्र  — 228

कुल पोस्ट :- 3614

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय / संस्थान  से स्नातक , डिप्लोमा और संबंधित ट्रेड में आई टी आई की डिग्री होना चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें ।

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :-  

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  27 अप्रैल 2022 

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  15 मई 2022

परीक्षा तिथि  — 

आवेदन शुल्क :-

जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिये :- 300 रूपये ।

एससी / एसटी / PwBD उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।

सैलरी  :-

ग्रैजुएट अप्रेंटिस B.a/ b.com/ b.sc / b.ba — 9000 रुपये ।

डिप्लोमा अप्रेंटिस :-  8000 रुपये ।

फर्स्ट ईयर आईटीआई :- 7,700 रूपये ।

सेकंड ईयर आईटीआई :- 8050 रुपये ।

चयन प्रक्रिया  :-

इस भर्ती में क्वालीफाईग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा ।

आवेदन कैसे करें :- 

इस पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाये ।

  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए रिक्रूमेंट नोटिस ऑप्शन पर जाये ।
  • इसके बाद अप्रेंटिस ट्रेनी – 2022 के लिंक पर जाएं ।
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर ले।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र को पूरा भर ले ।आवेदन शुल्क जमा करें ।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *