परमाणु ऊर्जा शिक्षा संस्थान मे रिक्त पदों पर भर्ती 2022

AEES RECRUITMENT 2022 परमाणु ऊर्जा शिक्षा संस्थान ने रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती के तहत टीचर के पदों पर भर्ती किया जाएगा । जिस मे पीजीटी , टीजीटी और  पीआरटी के पदों पर भर्ती की जाएगी । इन पदो के अनुसार कुल 205 पदों पर भर्ती की जायेगी । इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन के अधिकारीकी वेबसाइट sees.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की प्रक्रिया 21 मई 2022 से शुरू होगी ।

विभाग का नाम  :- परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी( AEES )

पद का नाम :- टीचर

POST GRADUATE TEACHER ( PGT)  — 15

TRAINED GRADUATE TEACHER ( TGT )  — 101

PRIMARY TEACHER —- 75

LIBRARIAN  — 8

PREP  — 6 पद

कुल पोस्ट :- 205 पद

योग्यता  :-

Post Graduate Teacher ( pgt)  — PG + B.ED + CTET Qualified

Trained Graduate  Teacher ( TGT ) — Graduat + B.Ed. + CTET Qualified 

Primary Teacher ( PRT )  – 12th + D.Ed/ B.EL.Ed / D.El.Ed + CTET Qualified 

Librarian  – Degree / Diploma in Library Science 

Prep   — 12th + Diploma in Nursery / Pre school / D.E.C.Ed / B.Ed ( Nursery )

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है । साथ ही सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  21 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  12 जुन 2022 

आवेदन शुल्क :-

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए  — 750 रुपये 

एससी / एसटी / पीडब्लूडी / इएसएम / महिला उम्मीदवार के लिये —  कोई भी आवेदन शुल्क नही है ।

आवेदन का भुगतान   —  ऑनलाइन के माध्यम से 

सैलरी  :-

सैलरी की अधिक जानकारी के लिए आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते है ।

चयन प्रक्रिया  :-

लिखित परीक्षा  स्किल टेस्ट   दस्तावेज सत्यापन  चिकित्सा परीक्षण

परीक्षा पैटर्न  —

नेगेटिव मार्किंग – 1/4th  समय अवधि — 2 घंटा 

आवेदन कैसे करें :-

  • एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसायटी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दिया गया है ।
  • सबसे पहले परमाणु ऊर्जा शिक्षा संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट aees.gov.in को खोलें ।
  • इसके बाद आवेदन पत्र सेक्शन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से देख ले और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें ।
  • आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर दे ।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट ,फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रख ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *