Indian Bank So Recruitment 2022 इंडियन बैंक मे स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती सैलरी – 89,890 रूपये

Indian Bank So Recruitment : बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । इंडियन बैंक ने रिक्त पदों के लिये   नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों पर भर्ती की जाएगी । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मई 2022 से शुरू होगी । और 14 जून 2022 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है ।इस लेख में इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी दी गई है जैसे – आयु सीमा ,योग्यता , सैलरी आयु सीमा सभी जानकारी दी गयी है , इसलिए यह लेख पुरा पढे ।

जॉब कैटेगरी :-  बैंंक जॉब विभाग का नाम  :- इंडियन बैंक

पद की जानकारी :- स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( विशेषज्ञ अधिकारी)

असिस्टेंट मैनेजर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफिसर — 150 पद मैनेजर क्रेडिट  — 50 पद सीनियर मैनेजर क्रेडिट  — 10 पद असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट  — 05 पद मैनेजर सिक्योरिटी  — 14 पद असिस्टेंट मैनेजर आईटी  — 05 पद

कुल पोस्ट :- 312 पद

योग्यता  :-

इंडियन बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी । इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है । इसके लिए उम्मीदवार इनके अधिकारीक नोटिफिकेशन देख सकते हैं ।

आयु सीमा  :-

इंडियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  24 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  14 जुन 2022

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने का अंतिम तिथी  — 24 मई 2022 से 14 जुन 2022 तक 

परीक्षा तिथि  —  जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी ।

आवेदन शुल्क :-

अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क – 850 रुपये ।

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी  उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क — 175 रुपये निर्धारित की गई है ।

सैलरी  :-

इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को

Scale I — 36000 से लेकर 63,840 रूपये तक प्रतिमाह  ।

Scale II — 48,170 से लेकर 69,810 रूपये तक प्रतिमाह  ।

Scale III  – 63,840 से लेकर 78,230 रूपये तक प्रतिमाह  ।

Scale IV  – 76,010 से लेकर 89,890 रूपये तक प्रतिमाह ।

चयन प्रक्रिया  :-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा ।

आवेदन कैसे करें :-

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इनके आधिकारिक विज्ञापन जरूर चेक करें ।

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार उनके आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank. पर जाएं ।
  • इसके बाद होम पेज पर कैरियर सेक्शन में जाये ।
  • आप स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2022 के लिंक पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन के लिये क्लिक करे ।
  • इसके बाद उम्मीदवार सभी जानकारी सही सही भर दे । 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना आवश्यक दस्तावेज और सिग्नेचर को अपलोड करें । 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें । 
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *