NPCIL Recruitment 2022 : अप्रेंटिस के पदो पर भर्ती, आईटीआई पास करे आवेदन  पद 177 


NPCIL Recruitment 2022 : आईटीआई पास कर चुके अभ्यथियों के लिये सुनहरा अवसर है । न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पदो पर भर्ती की जायेगी । इसके अनुसार कुल 177 रिक्त पदो पर भर्ती की जायेगी । आवेदन की प्रक्रिया 12 जुन 2022 से शुरू हो चुकी है । उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है । आवेदन करने की अंतिम तिथी 15 जुलाई 2022 को निर्धारित किया गया है ।  साथ ही उम्मीदवार को सलाह दी जाती है , कि आवेदन करने से पहले इनका अधिकारीक विज्ञापन जरूर देख ले ।

जॉब कैटेगरी :-  सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :-  न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

नौकरी करने का क्षेत्र  — गुजरात 

पद का नाम  :-  ट्रेड अप्रेंटिस 

ट्रेड के अनुसार पद 

इलेक्ट्रिशियन  —  47 पद  फिटर  —  47 पद इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक  —  18 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक   —  18 पद कोपा   — 10 पद वेल्डर  —  10 पद टर्नर  —  10 पद मैकेनीस्ट  —  08 पद
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन मैकेनिक  —  09  पद

कुल पोस्ट :-  177 पद 

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए । साथ ही संबंधित ट्रेड मे आईटीआई की डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । 

साथ ही उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

साथ ही सभी पदो के लिये अलग अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 12 जुन 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —   15 जुलाई 2022 

आवेदन शुल्क :-

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  —  500 रुपये 

एससी / एसटी / PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क  नही है । 

सैलरी  :- 

इस भर्ती के विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये से लेकर 8855 रुपये तक की प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी । साथ ही विभाग द्वारा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे ।

चयन प्रक्रिया  :-

इन पदो पर उम्मीदवारों का चयन आईटीआई मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा ।

आवेदन कैसे करें :- 

अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

उम्मीदवार इन पते पर आवेदन करे – Dy.Manager ( HRM ), HRM section, NPCIL,Kakrapar Gujrat Site, Anumala – 394651 , Ta. Vyara, Dist. Tapi, Gujarat के पते पर भेजना होगा ।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदो पर रजिस्टर करना होगा । 

उम्मीदवार आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इनके आधिकारिक वेबसाइट  www.npcil.nic.in पर जा कर देख सकते है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *