IBPS Clerk Recruitment 2022: आईबीपीएस के द्वारा क्लर्क के 6000 से भी अधिक पदो पर बंपर भर्ती 

IBPS Clerk Recruitment 2022 : बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी । इस भर्ती के अनुसार कूल 6035 पदों पर भर्ती की जाएगी । क्लर्क के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है । जो उम्मीदवार इस भर्ती के अनुसार योग्यता रखते हैं, वे अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 से पहले आवेदन कर सकते है । आईबीपीएस के द्वारा पूरे भारत के बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा ।  आईबीपीएस के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त 2022 से शुरू किया जाएगा ।

विभाग का नाम  :-  आईबीपीएस (IBPS )

पद का नाम :- क्लर्क 

राज्यों के अनुसार पदो का विवरण –

  • अंडमान एंड निकोबार — 04 पद
  • आंध्र प्रदेश — 209 पद
  • अरुणाचल प्रदेश — 14 पद
  • असम — 157 पद
  • बिहार — 281 पद
  • चंडीगढ़ — 12 पद
  • छत्तीसगढ़ — 104 पद
  • दादर एंड नगर हवेली दमन एंड दिउ — 01 पद
  • दिल्ली एनसीआर — 295 पद
  • गोवा — 71 पद
  • गुजरात — 304 पद 
  • हरियाणा — 138 पद
  • हिमाचल प्रदेश — 91 पद 
  • जम्मू एंड कश्मीर — 35 पद
  • झारखंड — 69 पद
  • कर्नाटक — 358 पद
  • केरल — 70 पद
  • लद्दाख —  0 पद
  • लक्षदीप — 05 पद
  • मध्य प्रदेश — 309 पद
  • महाराष्ट्र — 775 पद
  • मणिपुर — 04 पद
  • मेघालय — 06 पद
  • मिजोरम — 04 पद
  • नागालैंड — 04 पद
  • उड़ीसा — 126 पद
  • पांडुचेरी — 02 पद
  • पंजाब — 407 पद
  • राजस्थान — 129 पद
  • सिक्किम — 11 पद
  • तमिल नाडु — 288 पद
  • तेलंगाना — 99 पद
  • त्रिपुरा — 17 पद
  • उत्तर प्रदेश — 1089 पद
  • उत्तराखंड — 19 पद
  • वेस्ट बंगाल — 528 पद

कुल पोस्ट :- 6035 पद

योग्यता  :-

IBPS क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होना चाहिए । साथ ही आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 01 जुलाई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  27 जुलाई 2022 

आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा तिथि  —  28 अगस्त और 3rd और 4th सितंबर 2022

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा  —  08 अक्टूबर 2022

आवेदन शुल्क :-

सामान्य / ओबीसी और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए — 850 रुपये आवेदन शुल्क

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए  — 175 रुपये आवेदन शुल्क

सैलरी  :-

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 में चयन हुये उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष अलग-अलग सैलरी दी जाएगी । इस भर्ती पर चयन हुए उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष वेतन में बढ़ोतरी होगी ।

वेतन की अधिक जानकारी के लिए आप इनके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं ।

चयन प्रक्रिया  :-

आईबीपीएस के पद पर चयन प्रीलिम्स परीक्षा , मुख्य परीक्षा के द्वारा किया जायेगा । प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियो को मुख्य परीक्षा मे बैठने के पात्र होंगे ।

आवेदन कैसे करें :- 

उम्मीदवार सबसे पहले अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें ।

सबसे पहले आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं ।

होम पेज पर दिए क्या अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें

इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपने आपको रजिस्ट्रेशन करें ।

इसके बाद फिर आप वापस पेज पर जाये और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉगिन करें ।

इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही भरे ।

फिर आप संबंधित दस्तावेज फोटो और साइन को अपलोड करें ।

अब उम्मीदवार अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें और सभी सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.