WHAT IS NMDC

NMDC  क्या है

NMDC full form National Mineral Development Corporation

NMDC का पूरा मतलब राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
भारत सरकार द्वारा सन 15 नवम्बर 1958 में इसे स्थापित किया गया था। तब से यह प्रगतिशील विकास की ओर है यह स्टील खनिज के उत्पादन और देश मे लोहा की जरूरत को देखते हुए इसकी स्थापना किया गया था। यह कम्पनी खदान से कच्चा माल  उत्पादन का कार्य करती है।

It was established on 15 November 1958 by the Government of India. Since then it is in the direction of progressive development, it was established keeping in view the production of steel mineral and the need of iron in the country. This company is engaged in the production of raw materials from the mine.

यह कम्पनी को स्टेट सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

This company is controlled by the State Government.

स्टील बनाने के लिए पूरे भारत में बहुत सारे फैक्ट्री खोली गई है, और यह निरतंर प्रयास किया जा रहा है कि आगे आने वाले समय मे स्टील की मांग को पूरा किया जा सके ।

Many factories have been opened all over India to make steel, and continuous efforts are being made to meet the demand of steel in the coming time.

भारत मे स्थापित कुछ मुख्य स्टील बनाने वाली कम्पनी का नाम कुछ इस तरह है –
1-भिलाई स्टील प्लांट2-टाटा स्टील लिमिटिड3-JSW स्टील प्लांट4-जिंदल स्टील प्लांट5-राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड6-एस्सार स्टील लिमिटिड
यह सभी कम्पनी स्टील निर्माण की कम्पनी है जो NMDC  के अधीन कार्य करती है।

The names of some of the main steel making companies established in India are as follows -

1-Bhilai Steel Plant
2-Tata Steel Ltd.
3-JSW Steel Plant
4-Jindal Steel Plant
5-National Ispat Nigam Limited
6-Essar Steel Ltd.

All these companies are steel manufacturing companies which work under NMDC.

इसका मुख्यालय हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है।

Its headquarter is located in Hyderabad Telangana.

NMDC  – राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) यह सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है यह कम्पनी का कार्य खनन क्षेत्र के अन्तर्गत आती है। इसे कम्पनी अधिनियम के एक्ट के तहत शामिल किया गया है। इस कम्पनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के खानो का खनन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से हिरे और सोने के खान है साथ ही साथ कोयले ,लोहे के कच्चे माल का निर्यात करता है।

NMDC - National Mineral Development Corporation This is a public sector company, the work of this company comes under the mining sector. It is incorporated under the Act of the Companies Act. Various types of mines are mined by this company. It mainly has diamond and gold mines as well as exports coal and iron raw materials.

एनएमडीसी में नौकरी कैसे पाएं — इसके लिए NMDC  ने विभिन्न विभाग मैं ग्रेजुएट, टेक्नीशियन, अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया जाता है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं  वे NMDC की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। विभाग समय-समय पर भर्ती करते रहता है, जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। और इसमें डिग्री, डिप्लोमा और आईटीआई के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

How to get a job in NMDC --- For this, NMDC has invited applications for recruitment to the posts of Graduate, Technician, Apprentice in various departments. Interested and eligible candidates who want to apply for these posts can apply by visiting the official website of NMDC at nmdc.co.in. The department keeps on making recruitment from time to time in which eligible candidates can apply. And in this the candidates of Degree, Diploma and ITI can apply.

लिस्टिंग और शेयर होल्डिंग —- एनएमडीसी के इक्विटी शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया में सूचीबद्ध है।

LISTING & SHARE HOLDING ---- Equity Shares of NMDC is listed on Bombay Stock Exchange and National Stock Exchange of India.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *