Nhpc recruitment 2022 nhpc vacancy 2022 nhpc ki last date kab hai
NHPC RECRUITMENT 2022
NHPC(National Hydroelectric Power Corporation) recruitment 2022
NHPC नेचुरल इंजीनियर और अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, रेल एक्सपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनका ऑफिशल साइट www.nhpcindia.com मैं जाके आवेदन किया जा सकता है। आवेदन शुरू होने की तारीख 31 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 21 फरवरी 2022 है। जिसमें जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल मैं लगभग 133 पद के लिए भर्तियां निकाला गया है।जिसमें जूनियर इंजीनियर सिविल के 68, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की 34, और मैकेनिकल के 31 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगा गया है।योग्यता — जूनियर इंजीनियर (civil ) – मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (electrical ) – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E की डिग्री होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (mechanical) – मैं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech/B.E होना चाहिए।
उम्र — NHPS मैं जूनियर इंजीनियर के पद हेतू 30 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होना चाहिए। इसके साथ कुछ छूट भी दिया गया है।जिसमे sc-st के लिये, लिए 5 साल की छूट दी गई है।
मुख्य तारिख — इसका 31 जनवरी 2022 से लेकर 21 फरवरी 2022 को आखरी तारीख है।
सैलरी — इसमें जूनियर इंजीनियर की सैलेरी 29,600 से लेकर 1,19,500 तक है। उसके साथ और भी अलायंस भी मिलता है।
NHPC JE मैं आवेदन कैसे करे– इसमें आवेदन करने के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
जिसमे general,EWS,Obc main 295 रूपये फीस है।
और SC/ST/PwBD/Ex-Serviceman के लिये कोई भी फीस नही है।
पेपर कैसे होगा — Computer Based Test होगा और जिसका समय 180 मिनट होगा जिसमे पेपर 200 नम्बर का होगा।
पेपर होने की जगह — अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ ,देहरादून, दिल्ली, गंगतोक ,गुवाहाटी, ईटानगर, जयपुर,जम्मू ,कोच्चि ,रायपुर, कोलकाता ,मुंबई और पणजी और शिमला है। इन सिटी में एग्जाम होगा।