छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2022, PSC RECRUITMENT 2022
चिकित्सा विशेषज्ञ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर सीधी भर्ती। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। लोक सेवा आयोग के द्वारा लगभग 458 पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23 मार्च 2022 को हैं ।
योग्यता :-
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड /विश्वविद्यालय से मेडिकल डिग्री /पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री /MD/MS/DNB अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
विभाग का नाम :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती
पद का नाम :-
- निशचेतना विशेषज्ञ :- 109 पद
- शिशु रोग विशेषज्ञ :- 70 पद
- स्त्री रोग विशेषज्ञ :- 79 पद
- मेडिसिन विशेषज्ञ :- 80 पद
- अस्थि रोग विशेषज्ञ :- 03 पद
- रेडियोलॉजिस्ट :- 01 पद
- सर्जरी विशेषज्ञ :- 92 पद
- मनोरोग विशेषज्ञ :- 24 पद
कुल पद :- 458 पद
मुख्य तिथि :-
प्रारंभिक तिथि — 23 मार्च 2022
अंतिम तिथि — 21 अप्रैल 2022
आयु सीमा :-
लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित में दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 5 वर्ष की छूट की अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ाया जाता है । इसके साथ ही विशेष वर्गों के लिए अधिकतम सीमा में देय सभी छूट यथावत रहेगी।
आवेदन फीस :-
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की फीस सामान्य — 400 रुपये
ओबीसी — 300 रुपये
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति — 300 रुपये
वेतन :-
उम्मीदवार को रुपये 15600-39100+6600 ग्रेड पे
(67300 स्तर-13)
आवेदन कैसे करें :-
आवेदन आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनका आधिकारिक वेबसाइट है।
लेकिन आवेदन करने से पहले आप इनके विज्ञापन में दर्शित आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताओ, पंजीयन, अनुभव एवं आयु के अनुरूप अपनी अहर्ता की जांच कर स्वयं सुनिश्चित कर लें एवं अहर्ता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति में पूर्णता संतुष्ट होने पर ही यह आवेदन पत्र भरे।
चयन प्रक्रिया :-
विज्ञापित पदों पर चयन के लिए आपको लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा ।