एनएलसी ( NLC) इंडिया लिमिटेड मे 300 पदो पर भर्ती 2022

NLC GRADUATE EXECUTIVE TRAINEES RECRUITMENT 2022

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा भर्ती के लिए सूचना निकाला गया। जिसमें ग्रेजुएट एजुकेटिव ट्रेनिं के पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी । योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च से आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के लिये आप इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनका वेबसाइट www.nlcindia.in हैं । इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख पूरा अवश्य पढ़ें ।

विभाग का नाम :- एनएलसी इंडिया लिमिटेड  (NLC INDIA LIMITED )

पदो की जानकारी :-

  • मैकेनिकल — 117
  • इलेक्ट्रिकल (EEE)  — 87
  • सिविल  — 28
  • माइनिंग  — 38
  • जियोलॉजी  — 06
  • कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन  — 05
  • केमिकल (CHEMICAL) — 03
  • कंप्यूटर CS — 12
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग  — 04

कुल पद :-   300

शैक्षणिक योग्यता :-

मैकेनिकल  — 
बैचलर्स डिग्री इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग /मैकेनिकल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग 

इलेक्ट्रिकल  (EEE) —
बैचलर डिग्री इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / इंजीनियरिंग पावर इंजीनियरिंग

सिविल —
बैचलर डिग्री इन सिविल इंजीनियरिंग / सिविल ऐण्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग

माइनिंग  — बैचलर डिग्री इन माइनिंग इंजीनियरिंग

जियोलॉजी —  एम. टेक जियोलॉजी और एम.एससी. जियोलॉजी 

कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन — बैचलर डिग्री इन इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग / अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ।  

केमिकल —–   बैचलर डिग्री इन केमिकल इंजीनियरिंग

कंप्यूटर CS — बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ।

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग — बैचलर डिग्री इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग

आयु सीमा :- 

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को 3  वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है।

सैलरी (वेतन ) :-

इसमे चयन हुए उम्मीदवारों को पे स्केल 50,000 से 1,60,000 तक प्रतिमाह मिलेंगे । 

महत्वपूर्ण तिथि :-

प्रारंभिक तिथि —  28 मार्च 2022 ( 10:00 )

अंतिम तिथि  —  11 अप्रैल 2023 ( 17:00 )

आवेदन शुल्क :-

एनएलसी इंडिया लिमिटेड में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवार के लिये — 854 रुपये 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्लूबीडी / एक्स सर्विसमैन के लिये :- 354 रुपये निर्धारित किया गया है ।

चयन प्रक्रिया :-

अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड को पूरा करने वाला आवेदकों को ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंगGRADUATE APTITUDE TEST IN ENGINEERING  ( GATE ) – 2022 में प्राप्त अंको( 100 मे से ) के योग्यता क्रम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट :-

  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • उम्मीदवार की सिग्नेचर
  • डेट ऑफ बर्थ का सर्टिफिकेट ( बर्थ सर्टिफिकेट और मार्कशीट )
  • आधार कार्ड 
  • GATE 2022  का स्कोर कार्ड की कॉपी
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • प्रूफ एक्स सर्विसमैन का
  • ईमेल आईडी ( EMAIL ID )
  • मोबाइल नंबर

पोस्टिंग की जगह :-

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की पोस्टिंग ट्रेनिंग और काम NLC इंडिया लिमिटेड के किसी भी लोकेशन में पोस्टिंग  कर सकता है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.