भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मे 266 पद पर भर्ती 2022,डिप्लोमा और आईटीआई पास के लिये भर्ती 2022

BARC RECRUITMENT 2022

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा  रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी  ,साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। जिसमें आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से इनके आधिकारिक वेबसाइट में जाके आवेदन कर सकते हैं।इनका वेबसाइट www.barc.gov.in है।  

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती 2022 के अंतर्गतस्टाइपेंडरी ट्रेनी  ,साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्नीशियन के 266 पदो पर भर्ती की जायेगी। आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता अगर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है ।

पद की जानकारी :-

  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I  — 71 पद
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II —  189 पद
  • साइंटिफिक असिस्टेंट  — 01 पद
  • टेक्नीशियन  —    04 पद

कुल पद  :- 266 पद

जॉब लोकेशन :- पुरे भारत मे कही भी ।

ट्रेनिंग अवधि :- 2 साल 

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता :-

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I — सिविल,इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन, केमिकल केमिस्ट्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंको के साथ इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा होना चाहिए।

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी -II — एसी मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन ,इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक,फिटर,उपकरण मैकेनिक, मशीनिस्ट ,टनर और वेल्डर मे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 वर्ष की संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।

साइंटिफिक असिस्टेंट  — साइंटिफिक असिस्टेंट मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

टेक्नीशियन  —   इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ एसएससी पास होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि :-

प्रारंभिक तिथि  — 2 अप्रैल 2022

अंतिम तिथि  — 30 अप्रैल 2022

आयु सीमा :-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से कम 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चहिये। इसके साथ ही उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

सैलरी कितनी मिलेगी  :-

  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – I  — प्रथम वर्ष 16000 रुपये और द्वितीय वर्ष 18000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी ।
  • स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II — प्रथम वर्ष 10,500 रुपये और द्वितीय वर्ष 12,500 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगा ।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट  — चयन हुए उम्मीदवार को 35400 रूपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगा ।
  • टेक्नीशियन  —  इन पदो मे चयन हुए उम्मीदवार को 21,700 प्रतिमाह की सैलरी मिलेगा ।

आवेदन शुल्क :-

स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी – II और साइंटिफिक असिस्टेंट  — के लिये 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

टेक्नीशियन  — इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।   

एससी / एसटी /पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क  नहीं है ।

चयन प्रक्रिया (selection process) :-

  • लिखित परीक्षा 
  • साक्षात्कार 
  • प्रिलिमनरी टेस्ट 
  • एडवांस टेस्ट
  • स्किल टेस्ट

आवेदन कैसे करें  :-

आवेदन करने से पहले आपको सलाह दी जाती की आप BARC के द्वारा जारी किया गया विज्ञापन अवश्य पढ़ ले।

आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।सबसे पहले BARC के वेबसाइट मे जाये।फिर सभी जानकारी भर दे।उसके बाद फोटो और सिग्नेचर को स्केन करके जमा कर दे।उसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर दे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा होगा। फिर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। बाद मे आप एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी अवश्य रख ले।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *