DSSSB RECRUITMENT 2022,दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड भर्ती 2022

DSSSB RECRUITMENT 2022
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड DSSSB द्वारा रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें अलग-अलग पदों के लिए कुल 168 पदो पर भर्ती की जाएगी । जिसमे दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकता है । इसमें आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इनका अधिकारिक वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in है। इन पदो पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2022 को निर्धारित की है।
पोस्ट का नाम :- मैनेजर और ऑफिसर
पोस्ट की जानकारी :-
- Assistant archivist — 6
- Manager ( civil ) — 1
- Shift incharge — 8
- Manager ( mechanical ) — 24
- Manager ( traffic ) — 13
- Protection officer — 23
- Deputy manager ( traffic) — 3
- Pump driver/ Fitter electrical / electric driver / motorman / electric mistry / SBO — 68
- Manager ( IT ) — 1
- Filter supervisor — 18
- Manager ( ELECTRICAL ) –1
- Bacteriologist — 2
कुल पोस्ट :- 168 पद
योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान / विश्वविद्यालय से 10वीं /12वीं /आईटीआई और इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है ।
आयु सीमा :-
इसमें आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही विभाग द्वारा आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 20 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — 09 मई 2022
परीक्षा तिथि — जल्द ही सूचित किया जायेगा ।
आवेदन शुल्क :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के लिये 100 रुपये निर्धारित किया गया है ।
चयन हुए उम्मीदवार की सैलरी :-
इस पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये तक प्रति माह की सैलरी दी जायेगी ।
चयन प्रक्रिया :-
इन पदों पे चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा ।