Bank me career kaise banaye , बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी कैसे पाये संपूर्ण जानकारी

आज के समय में युवाओं की पहली पसंद बैंक में नौकरी करना होता है। क्योंकि बैंक के नौकरी करने पर आपको सुविधा मिलती है। हमारे देश के सबसे आरामदायक  नौकरी बैंक की नौकरी में होती है । क्योंकि इस काम में आपको ज्यादा भाग दौड़  नहीं करना होता है। आपको सिर्फ शाखा में रहते हुए बैंक के काम को देखना होता है और अपना कार्य करना होता है। आज जैसे हमारे देश में विकास हो रहा है, इसके साथ ही  बैंक की संख्याओं में भी बढ़त हो रही है। इसलिये बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। और युवाओं की पहली पसंद बैंक की नौकरी बन रहा है।

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगा आज मैं इस आर्टिकल से आपको बैंक में जॉब पाने की संपूर्ण जानकारी बहुत विस्तार से देने जा रहे है। साथ ही प्रत्येक बिंदु को आसानी से समझाएंगे । जो आपके लिए बेहद जरूरी है।

अगर आप बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अवश्य पूरे ध्यान से पढ़िए इस आर्टिकल में आपको बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा सरकारी बैंक में जॉब कैसे मिलेगा प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलेगा साथ ही मैनेजर कैसे बने और क्लर्क कैसे बने । जो ज्यादातर लोगो के मन मे सवाल होता है,उसकी पूरी जानकारी विस्तार से दिया गया है। इसलिए यह आर्टिकल अवश्य पूरा पढ़ें । और अच्छा लगने पर दूसरों को भी शेयर करें ।

बैंक में नौकरी कैसे पाये  :-

बैंक में विभिन्न तरह के काम होते हैं । साथ ही उस काम को करने के लिए बैंक में कई सारे पद होते हैं, जिसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है। जिसमें आप 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट ,एमबीए  उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा समय समय में रिक्त पदों के लिए भर्ती निकलते रहता है । जिसमें आप चयन होने के बाद देश के अलग-अलग शहरों से नियुक्त किये जाते है। यह परीक्षा हर साल नेशनल स्तर पर आयोजित की जाती है। जिसमे उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

सरकारी बैंक में जॉब पाने के लिये क्या करना चाहिए  :-

बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको  IBPS की परीक्षा देनी पड़ेगी । यह परीक्षा पास होने के बाद ही आपको  बैंक मे सरकारी नौकरी प्राप्त होगी । IBPS ( आईबीपीएस ) द्वारा हर साल नेशनल स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है ।  साथ ही सभी बैंक अपने रिक्त पदों के लिए अलग-अलग  तरह से भर्ती के  लिए  विज्ञापन जारी करता है । साथ ही इसमें चयन होने के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देेंना पड़ता है।

प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए :-

भारत में प्राइवेट बैंकों में भी सरकारी बैंकों के समान ही पद होते है। सरकारी बैंकों की तरह ही प्राइवेट बैंक नौकरी के लिये भर्ती निकलता है। सभी बैंक अलग-अलग तरह से यह विज्ञापन निकलता है । जिसमें चयन  प्रक्रिया आपको ऑनलाइन के द्वारा उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं।साथ ही अपना रिज्यूम एचआर HR को भी दे सकते है।

योग्यता क्या होनी चाहिए  :- 

बैंक में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। बैंक में कई सारे पद होते हैं और अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होना चाहिए । जैसे 10वीं पास ,12वीं पास  ,स्नातक, कंप्यूटर की डिग्री ,बी. कॉम इकोनॉमिक्स ,पोस्ट ग्रेजुएट,मास्टर  और एमबीए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान/ विश्वविद्यालय से डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा क्या होना चाहिए   :-

बैंक में नौकरी करने के लिए आप की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित की जाती है, आयु सीमा में उतार-चढ़ाव भी लगा रहता है। जैसे कुछ पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से कम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और मैनेजर के पदों के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष तक अधिक आयु सीमा दी जाती है। और इसके साथ ही उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है।

बैंक मे कौन कौन सी पद होती है :-

बैंक में बहुत सारी पद होती है और अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग पद होते है। जैसे :-

  • सफाई कर्मचारी
  • सुरक्षा गार्ड
  • चपरासी
  • ड्राईवर
  • सहायक
  • ऑफिस असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • फील्ड वर्क
  • असिस्टेंट जूनियर क्लर्क
  • सीनियर क्लर्क
  • कैसियर
  • बैंक पीओ PO
  • जूनियर ऑफिसर
  • सीनियर ऑफिसर
  • सिक्योरिटी ऑफिसर
  • एचआर पर्सनल
  • ऑफिसर रिलेशनशिप
  • मैनेजर असिस्टेंट जनरल
  • मैनेजर जनरल मैनेजर ।

इसमें सैलरी कितनी होती है  :-

बैंक में कई सारे पद होते हैं, और उन पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती हैं । और उन सभी पदों के योग्यता के अनुसार आपको अलग-अलग तरह से सैलरी (वेतन) भी दिया जाता है।         

जिसमें आपको 18000 रुपये से लेकर 2,50,000 रूपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही मानदंडों के अनुसार आपको और भी कई सारे भत्ते मिलेंगे ।

बैंक मैनेजर ( शाखा प्रबंधक ) , कैसे बने   :-

बैंक मैनेजर का कार्य –

बैंक मैनेजर के विभिन्न तरह के  कार्य होते हैं । बैंक मैनेजर ही किसी शाखा का प्रमुख  होता है ।
किसी बैंक का मैनेजर अपने ग्राहक कि संबंधित समस्याओं का निराकरण करना मुख्य उद्देश्य होता है ।साथ ही बैंक में कार्य कर रहे हैं सभी कर्मचारियों की ध्यान रखना और बैंक कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करना और बैंक के सभी मुख्य कार्य का ध्यान रखना है ।

बैंक मैनेजर के कुछ विशेष कार्य

  • बैंक के कर्मचारियों को उनके दैनिक कार्य के लिए गाइड करना वा प्रोत्साहित करना ।
  • साथ ही बैंक मैनेजर ही सुनिश्चित करता है कि बैंक का रिकॉर्ड ठीक से बने हुए हैं ।
  • बैंक में दिनभर के लेन देन के हिसाब को सुनिश्चित करते हैं ।
  • शाखा में अनुशासन, व्यवसाय और सभी गतिविधि बैंक मैनेजर (शाखा प्रबंधक) का होता है । 
  • बैंक के ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाना । और उनकी समस्याओं को दूर करना ।
  • बैंकिंग से संबंधित अलग-अलग डेटाबेस बनाना और कार्य करना  ।
  • बैंक द्वारा जारी की गई नई नई स्कीमें और पॉलिसी को बैंक शाखा में इंप्लीमेंट करना । और इसके लिए बैंक कर्मचारियों से मिलना, बैंक शेयर्स ऑफिसर से बात करना , उनसे मिलना और उन्हें स्कीम के बारे में बताना जिससे यह सभी जानकारी ग्राहकों को जल्द से जल्द दी जा सके,  जिससे ग्राहक जल्द से जल्द यह फायदा ले सके ।यह सभी कार्य बैंक मैनेजर ( शाखा प्रबंधक ) का होता है ।

बैंक मैनेजर की सैलरी :- 

बैंक मैनेजर के पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को 28,000 रुपये  से लेकर 1,20,000 रुपये तक प्रति माह की सैलरी दी जाएगी । साथ ही बैंक मैनेजर को सैलरी के अलावा अन्य कई  सरकारी सुविधा भी मिलती है ।

बैंक मैनेजर ( शाखा प्रबंधक ) की चयन प्रक्रिया क्या होती है :-

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपकी चयन प्रक्रिया अलग-अलग तरह से होती है, जैसे

  • आपको सबसे पहले  प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी ।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • साक्षात्कार ।
  • मुख्य परीक्षा 
  • समूह विचार विमर्श 
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार ।
  • इसके साथ ही बैंक में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिये  ।
  • यह सभी प्रक्रिया के माध्यम से आपका बैंक मैनेजर के पद के लिए चयन होगा ।

बैंक क्लर्क कैसे बने और सैलरी  :-

क्लर्क का काम — 

 क्लर्क का विभिन्न तरह का काम होता है।  बैंक में पहुंचे सभी ग्राहकों की समस्याओं को सुनना और उसका निवारण करना होता है । इसके साथ ही विभिन्न दस्तावेजों की देख रेख करना है। और साथ ही सभी छोटे बड़े काम क्लर्क का  होता है । क्लर्क का बैंक में अलग से काउंटर भी होता है । जिसमें आप ( ग्राहक) अपने सभी तरह के कार्य के लिए पूछताछ करतेे हैं ।

बैंक क्लर्क की योग्यता —

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपके किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए । साथ ही आप को अपने राज्य की स्थानीय भाषा आना चाहिए । इसके साथ ही आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना चाहिए । क्योंकि बैंक क्लर्क का अधिकतम कार्य कंप्यूटर से संबंधित होता है ।

बैंक क्लर्क की सैलरी — 

बैंक क्लर्क के पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को 24,000 रुपए की प्रतिमाह सैलरी मिलती है । साथ ही अन्य भत्ते भी मिलते हैं । साथ ही समय समय के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी भी होती है ।

बैंकिंग मे नौकरी पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन सा है और कितने साल की होती है :-

बैंकिंग में करियर बनाने के लिए आपको 12वी पास  होना जरूरी है । जिसके बाद आप अच्छी बैंकिंग कोर्स चयन कर सकते हैं । बैंकिंग कोर्स में बैचलर ऑफ एकाउंटिंग और फाइनेंस से सम्बंधित कोर्स बेहतरीन विकल्प है । या 3 साल का कोर्स होता है । साथ ही स्नातक की डिग्री 3 साल की होती है । और इस स्नातक के बाद मास्टर के लिए आपको 2 वर्ष का कोर्स करना होता है ।

कुछ बेहतरीन कोर्स के बारे मे बताने जा रहे हैं जैसे :-

  • B.a in banking and finance
  • B.a in banking and financial planning 
  • BBA finance in banking 
  • B.com in banking 
  • Bsc in banking 
  • बैचलर आफ बिजनेस (बैंकिंग)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस ( बैंकिंग एंड फाइनेंस)

10वीं पास और 12वीं पास के लिए बैंक में कौन से पद होते हैं  :-

बैंक में नौकरी करने के लिये युवाओं के लिए सुनहरा अवसर रहता है । जो केवल दसवीं पास और 12वीं पास करके भी सीधे बैंक में नौकरी पा सकते हैं। जिसमें दसवीं पास और 12वी पास के लिए भी कई सारे अच्छे पद होते हैं ।जैसे 10वीं पास के लिए सफाई कर्मचारी ,सुरक्षा गार्ड चपरासी और सहायक जैसे पद होते हैं।    और 12वीं पास के लिए सुरक्षा गार्ड, ऑफिस असिस्टेंट, सहायक ,डाटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर कलर्क जैसे कई सारे पद होते हैं। इन सभी पदो मे भी आपको अच्छी सैलरी मिलती है।

परीक्षा की जानकारी और तैयारी करने का तरीका:-

बैंक द्वारा समय – समय में  रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करता है। जो अलग-अलग योग्यता के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकालते रहती है । और यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा नेशनल स्तर पर भी आयोजित की जाती है । इसके साथ ही मैनेजर पिओ (po) की भर्ती समय समय पर भी निकलती है।

बैंक में नौकरी  पाने के लिये परीक्षा की तैयारी के लिए आप यह तरीका जरूर अपनाये —

  • डेली करंट अफेयर्स पढ़ें 
  • स्टडी टाइम बनाएं 
  • परीक्षा के सिलेबस को समझें
  • प्रीवियस ईयर के सभी परीक्षा पेपर को सॉल्व करें
  • कटऑफ की जानकारी रखें 
  • महत्वपूर्ण टॉपिक की लिस्ट बना कर उन पर फोकस करे
  • ऑनलाइन पढ़ाई जरूर करें
  • अच्छे बुक का चयन करें 
  • अंग्रेजी ग्रामर की अच्छे से तैयारी करें 
  • मॉक टेस्ट की तैयारी जरूर करते रहें

बैंक मे जॉब करने के लिए चयन प्रक्रिया कैसे होती है :-

बैंक मे नौकरी करने के लिए आपकी चयन प्रक्रिया अलग-अलग तरह से होती है, जैसे :- आपको सबसे पहले  प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी । डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  साक्षात्कार मुख्य परीक्षा  समूह विचार विमर्श ।

बैंक मे जॉब पाने के लिये इन बातों पर ध्यान देना चाहिए :-

बैंक में जॉब पाने के लिए हम आप को कुछ सलाह देने वाले हैं। यह टिप्स अपनाने से जरूर आपका बैंक में नौकरी मिल जाएगा ।

  • अपना लक्ष्य निर्धारित करें 
  • बैंकिंग से जुड़े हर बातों पर फोकस रखें 
  • परीक्षा में आने वाले सवालों पर ध्यान दें 
  • सकारात्मक सोच रखिये  
  • उस पद के प्रति अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें 
  • पूरी मेहनत से पढ़ाई करें
  • इंटरव्यू की जानकारी ले 

भारत मे कितने प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक है :-

भारत में सरकारी बैंक की सूची जैसे :

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यूको बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • बैंक ऑफ इंडिया 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब एंड सिंध बैंक

भारत में प्राइवेट बैंक की सूची —

  • एक्सिस बैंक
  • बंधन बैंक
  • डीसीबी बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • फेडरल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • आईडीएफसी बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • यस बैंक

निष्कर्ष CONCLUSION  :-

दोस्तों मैं इस पोस्ट में बैंक से जुड़ी सभी जानकारी दी है जैसे – आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, बैंक में कितनी सैलरी मिलती है, आपकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए ,मैनेजर कैसे बने, क्लर्क कैसे बने और बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना चाहिए । सभी प्रकार की जानकारी दी है। और साथ ही प्रत्येक बिंदु को समझाने का प्रयास किया है । बैंकिंग क्षेत्र में जुड़े प्रत्येक प्रश्न का जवाब सरलता पूर्वक देने की कोशिश की है। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके सभी प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देंगे । साथ ही यह भी जरूर बताइएगा कि यह पोस्ट कैसे लगी । और साथ ही अपने सभी मित्रों को अवश्य भेजें ।

You may also like...

2 Responses

  1. April 24, 2022

    […] Bank me career kaise banaye , बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी … […]

  2. April 24, 2022

    […] Bank me career kaise banaye , बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी … […]

Leave a Reply

Your email address will not be published.