इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB भर्ती 2022 मे ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी

IPPB RECRUITMENT 2022 :  ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रही हो युवाओं के लिए बेहद शानदार मौका है ।इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवा के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस नोटिफिकेशन के अनुसार इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में 650 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी । इसके माध्यम से बैंक की देशभर के शाखाओं मे रिक्त पदो को भरे जाएंगे । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक जमा कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए उनके आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है । वही अंतिम तिथि 20 मई 2022 को निर्धारित की गई है ।

विभाग का नाम  :- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB 

इन राज्यों में भर्ती होगी :-

  • आंध्र प्रदेश  — 34
  • असम  — 25
  • बिहार  — 76
  • छत्तीसगढ़   — 20
  • दिल्ली   — 4
  • गुजरात  — 31
  • हरियाणा  — 12
  • हिमाचल प्रदेश  — 9
  • जम्मू एंड कश्मीर  — 5
  • झारखंड  — 8
  • कर्नाटक  — 42
  • केरल  — 7
  • मध्य प्रदेश   — 32
  • महाराष्ट्र   — 71
  • उड़ीसा  — 20
  • पंजाब  — 18
  • राजस्थान  —  35
  • तमिलनाडु  —  45
  • तेलंगाना  — 21
  • उत्तर प्रदेश  — 84
  • उत्तराखंड  — 3
  • वेस्ट बंगाल  — 33
  • नागालैंड  — 3
  • अरुणाचल प्रदेश  — 2
  • मेघालय  — 2
  • त्रिपुरा  — 3
  • मिजोरम  —  1
  • मणिपुर  —  4

कुल पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक :-  650

योग्यता  :-

आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है । साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए ।

आयु सीमा  :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 20 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 10 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —    20 मई  2022 

परीक्षा तिथि  —   जून 2022

एडमिट कार्ड जारी तिथी — आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के 10 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा ।

आवेदन शुल्क :-  700 रुपये ।

सैलरी  :- इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को 30,000 रूपये प्रति माह तक वेतन दिया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया  :-

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा  के माध्यम से किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा मे IPPB के उत्पाद विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न ,बेसिक बैंकिंग से 20 नंबर के 20 प्रश्न ,जनरल अवेयरनेस से 15 नंबर के 15 प्रश्न ,कंप्यूटर अवेयरनेस और डिजिटल पेमेंट विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न ,न्यूमेरिकल एबिलिटी से 20 नंबर के 20 प्रश्न, रिजनिंग से 15 नंबर के प्रश्न ,इंग्लिश में 10 के 10 प्रश्न आएंगे । साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *