PSSSB पंजाब मे फॉरेस्ट गार्ड ,फारेस्टर और रेंजर के पदों पर भर्ती 2022

पंजाब वनरक्षक भर्ती 2022 : पंजाब में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है । पंजाब अधिनस्थ बोर्ड मे फॉरेस्ट गार्ड ,फारेस्टर और रेंजर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसके तहत कुल 200 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2022 से शुरू हो रही है । वैकेंसी की पूरी जानकारी का नोटिफिकेशन अभी आना बाकी है । इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में दिया गया है । जैसे योग्यता ,आयु सीमा, सैलरी और एग्जाम पैटर्न सभी जानकारी नीचे दी गई है ।
जॉब कैटेगरी :- पंजाब सरकारी नौकरी
विभाग का नाम :- पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड
पद का नाम :-
फॉरेस्ट गार्ड — 200 पद ( पुरुष — 134, महिला — 66 पद)
फॉरेस्टर — 02 पद
रेंजर — 02 पद
कुल पोस्ट :- 204 पद
जॉब लोकेशन :- पंजाब
योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान /यूनिवर्सिटी से 10वीं व 12वीं पास होना चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उनका ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दिया गया है ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि — 19 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि — जल्द जारी किया जाएगा ।
आवेदन शुल्क :-
जनरल के लिये — 1000 रुपये
एससी/ EWS के लिये — 250 रुपये
ESM & Dependents के लिये — 200 रुपये
PH / PWD के लिये — 500 रुपये
आवेदन का भुगतान — ऑनलाइन / ऑफ़लाइन
सैलरी :-
इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रूपये तक प्रति माह की सैलरी दी जाएगी ।
चयन प्रक्रिया :- इन पदों पर चयन प्रक्रिया निम्न तरीकों से होगी ।
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
- शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण
आवेदन कैसे करें :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Saab.punjab.gov.in पर जाएं ।
- आवेदन पत्र पर क्लिक करें ।
- सभी जानकारी सही-सही भर दे ।
- फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें ।
- प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रिंट आउट निकाल ले ।