भारत डायनामिक्स लिमिटेड BCL मे विभिन्न पदों पर भर्ती 2022

BCL भर्ती 2022 : रक्षा मंत्रालय की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने देश भर में स्थित विभिन्न ऑफिस में संचालित हो रही कई परियोजनाओं के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभाग में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट  के कुल 80 पदों पर भर्ती की जानी है । यह भर्ती संविदा के आधार पर किया जाएगा । संविदा की अवधि 1 वर्ष की होगी और इसे 3 और वर्ष के लिए वर्ष दर वर्ष आगे भी बढ़ाया जा सकता है । भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bdl-India.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

जॉब कैटेगरी :-  कांट्रेक्ट के आधार पर

विभाग का नाम  :- भारत डायनामिक्स लिमिटेड

पद का नाम :-

प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट —  23 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोजेक्ट  — 29

ट्रेड असिस्टेंट  —  28

कुल पोस्ट :- 80

योग्यता  :-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /  संस्थान से संबंधित वैकेंसी के अनुसार योग्यता होना चाहिए ।

शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिये इनका अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें ।

आयु सीमा  :-  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । साथ ही भारत सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 14 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —  04 जुन 2022 

आवेदन शुल्क :-

जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी  के लिये  —  200 रुपये ।

एससी / एसटी / PwBD  उम्मीदवार के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है ।

सैलरी  :- इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट

डिप्लोमा असिस्टेंट —  25,000 रूपये  

प्रोजेक्ट असिस्टेंट प्रोजेक्ट  — 23,000 रुपये 

ट्रेड असिस्टेंट  —  23,000 रुपये प्रति माह  सैलरी दिया जाएगा ।

चयन प्रक्रिया  :-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा , पूर्व अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा ।साथ ही उम्मीदवारों के आवेदन के विवरण के आधार पर बनाए गए लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.