UPPCL सहायक अभियंता सिविल पद भर्ती 2022, सैलरी- 60,000

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) ने सहायक अभियंता सिविल पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जिसके तहत कूल 14 पदों पर भर्ती की जाएगी । सहायक अभियंता सिविल पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों का वेतनमान 59,500 रुपये  प्रतिमाह दिया जायेगा । इन पदों के लिए आवेदन 24 मई 2022 से शुरू होगा ।

जॉब कैटेगरी :- सरकारी नौकरी 

विभाग का नाम  :- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड

पद का नाम :- असिस्टेंट इंजीनियर AE  ( ट्रैनी )

कैटेगरी के अनुसार

सामान्य  — 06 ओबीसी  — 05 ईडब्ल्यूएस ( EWS )  — 01 एससी —  02 एसटी —  NIL 

कुल पोस्ट :- 14

योग्यता  :-

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग मे बीई या बी-टेक की डिग्री होना चाहिए ।

आयु सीमा  :-

01.01.2022 को आधार मानकर आपकी न्यूनतम  आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  — 24 मई 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  — 14 जुन 2022 

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की तिथि :- 16 जुन 2022

UPPCL परीक्षा तिथि  —  जुलाई 2022 संभवत :

आवेदन शुल्क :- 

GENERAL,OBC,EWS उम्मीदवार के लिये  — 1180 रुपये ।

SC,ST उम्मीदवार के लिए  — 826 रुपये ।

दूसरे राज्य के उम्मीदवार के लिए  — 1180 रुपये ।

PH के लिये  —  12 रुपये ।

सैलरी  :- 

इन पदों पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को लेवल  – 10 के आधार पर 59,500 रूपये  प्रतिमाह  सैलरी दी जाएगी ।

चयन प्रक्रिया  :-

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार ( इंटरव्यू ) के माध्यम से किया जाएगा ।

आवेदन कैसे करें  :-

इन पदों पर आवेदन  इनके आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.