IDBI Bank SO Recruitment 2022 आईडीबीआई बैंक में SO के 226 पदों पर भर्ती , जानिए कितना मिलेगी सैलरी और डिटेल्स


IDBI Bank SO Recruitment 2022 बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है । आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है । जिसके तहत अलग-अलग पदों पर 226 पदों पर भर्ती के लिये वैकेंसी निकाली गई है । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया  25 जून 2022 से शुरू होने वाला है । जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वे अंतिम तिथि 10 जुलाई से पहले निर्धारित तारिख तक आवेदन कर सकता है । 

आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा ,आवेदन शुल्क और सैलरी संबंधित सभी संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दिया जा रहा है ।साथ ही उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दी गई सही जानकारी को ध्यान से पढ़ें ।

विभाग का नाम  :-  आईडीबीआई IDBI बैंक 

पद का नाम  :- 

असिस्टेंट जनरल मैनेजर  — 111 पद

 मैनेजर  — 82 पद 

डिप्टी जनरल मैनेजर  — 33 पद 

कुल पोस्ट :- 226 पद 

योग्यता  :- 

इन पदो पर आवेदन करने के लिये योग्य और और इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय / यूनिवर्सिटी / संस्थान से  बी.टेक,बी.आई ( सिविल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पोस्ट ग्रेजुएट सहित सम्बंधित पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिये ।  साथ ही उम्मीदवार को कार्य का अनुभव भी होना चाहिये ।

शैक्षणिक योग्यता की आधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार इनके आधिकारिक विज्ञापन देख सकते है ।

आयु सीमा  :-

01 मई 2022 को आधार मानकर उम्मीदवार की  न्यूनतम आयु सीमा 

असिस्टेंट जनरल मैनेजर  के लिये  — 28 वर्ष से कम और 40 वर्ष से आधिक नही होना चाहिये ।

मैनेजर के लिये  — 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से आधिक नही होना चाहिये । 

डिप्टी जनरल मैनेजर के लिये  —  35 वर्ष से कम और 45 वर्ष से आधिक नही होना चाहिये ।

इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा मे सरकारी नियमो के अनुसार छुट दिया गया है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :- 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि  —  25 जुन 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि  —   10 जुलाई 2022 

परीक्षा तिथि  — जल्द ही सूचना जारी किया जायेगा ।

आवेदन शुल्क :-

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए  — 1000 रूपये आवेदन शुल्क 

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिये  — 200 रुपये  आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ।

आवेदन का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई , आदि का उपयोग करके ऑनलाइन के जरिये किया जा सकता है ।

सैलरी  :-

इन पदों पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को 

असिस्टेंट जनरल मैनेजर  के लिये  — 76010-2220(4)-84890-2500-(2)-89890(7 years)

मैनेजर के लिये  — 63840-1990(5)-73790-2220-(2)-78230 (8 years)

डिप्टी जनरल मैनेजर के लिये  —  48170-1740(1)-49910-1990-(10)-69810(12 years)

चयन प्रक्रिया  :- 

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा , ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा ।

आवेदन कैसे करें :- 

सबसे पहले IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।फिर आप रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करे ।

रिक्रूटमेंट सेक्शन मे IDBI बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती के लिये अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करे ।

इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र आयेगा , इसमे पुछि जाने वाली सभी जानकारी सही सही भर दे ।साथ ही मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज और साइन को अपलोड करें ।

उम्मीदवार अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

उम्मीदवार चाहे तो भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *