लोक सेवा आयोग द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती 2022

PSC RECRUITMENT 2022

लोक सेवा आयोग द्वारा रिक्त पदो पर भर्ती की जाने वाली है। जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 को है। आवेदन करने के लिये आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट में जाके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आयोग :- लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़  

पद का नाम :- 

(i) वैज्ञानिक अधिकारी (जीव विज्ञान ) बैकलॉग / कैरीफारवर्ड  ।

(ii) वैज्ञानिक अधिकारी ( भौतिकी ) बैकलॉग/ कैरीफारवर्ड

(iii)वैज्ञानिक अधिकारी ( रसायन) बैकलॉग/कैरीफॉरवार्ड ।

पदो की संख्या :- 23 पद

योग्यता :- 

(i) वैज्ञानिक अधिकारी जीव विज्ञान

श्रेणी :- राजपत्रित द्वितीय – श्रेणी 

वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैव प्रौद्योगिकी या जैव रसायन या माइक्रोबायोलॉजी या मानव शास्त्र विज्ञान या न्यायलयिक विज्ञान ( न्यायलयिक जीव विज्ञान /न्यायलयिक सीरम विज्ञान मे विशेषज्ञता के साथ )में द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. उपाधि ।

वैज्ञानिक शोध का 2 वर्ष का अनुभव ।
   

 अथवा

बी.एस.सी सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायलयिक प्रयोगशाला की बायोलॉजी शाखा में कार्य का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव ।

(ii) वैज्ञानिक अधिकारी ( भौतिकी )

 श्रेणी :- राज्यपत्रित द्वितीय – श्रेणी

भौतिक शास्त्र या इलेक्ट्रॉनिक्स शास्त्र या न्यायलयिक विज्ञान( न्यायलयिक भौतिक विज्ञान/ न्यायलयिक  प्राक्षेपीका में  विशेषज्ञता के साथ) मेंं द्वूतीय श्रेणी मे एमएससी उपाधि तथा बी.एस.सी में रसायन विज्ञान तथा भौतिक शास्त्र विषय होना अनिवार्य 

वैज्ञानिक सोध का 2 वर्ष का अनुभव ।

बी.एस.सी. सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायलयिक विज्ञान प्रयोगशाला की फिजिक्स / बैलेस्टिक शाखा के कार्य का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव ।

(iii ) वैज्ञानिक अधिकारी ( रसायन ) 

श्रेणी :- राज्यपत्रित द्वितीय – श्रेणी 

रसायन शास्त्र विज्ञान या न्यायलयिक विज्ञान( न्यायलयिक रसायन विज्ञान/ विष  विज्ञान विशेषज्ञता के साथ) मेंं द्वितीय श्रेणी मे एमएससी उपाधि तथा बी.एस.सी में रसायन विज्ञान तथा भौतिक शास्त्र विषय होना अनिवार्य ।

वैज्ञानिक शोध का 2 वर्ष का अनुभव ।

बी.एस.सी. सहित राज्य अथवा  न्यायलयिक प्रयोगशाला की रसायन विज्ञान / विश विज्ञान शाखा मे कार्य का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव ।

आयु सीमा :- 

अभ्यार्थी की आयु दिनांक 01/01/2022  को 21 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक ना हो। परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित में दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी । 

महत्वपूर्ण तिथि :-

प्रारंभिक तिथि –  01अप्रैल 2022 मध्यान्ह (12:00) बजे से

अंतिम तिथि  – 30अप्रैल 2022 रात (11:59) बजे तक

सैलरी (वेतन ) :- 

लेवल मैट्रिक्स लेवल – 12(56100-177509) -इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य देय होंगे ।

आवेदन कैसे करें :-

आवेदन आप लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उनका आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in है।

आवेदन शुल्क :- 

सभी श्रेणी के लिए ₹400 आवेदन शुल्क।छत्तीसगढ़ के मुल/स्थानीय निवासी छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग श्रेणी में आते हैं निशक्त से ग्रस्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यार्थियों के लिए ₹300 आवेदन शुल्क है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *