बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2187 पदो पर बंपर भर्ती 2022

BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION (BSSC)बिहार कर्मचारी चयन आयोग

विभाग :- बिहार कर्मचारी चयन आयोग 3rd ग्रैजुएट लेवल ।

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया । जिसमें बिहार राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है । बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बंपर पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा विभाग के द्वारा  पदों की संख्या को कम और पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती है ।     

 बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 2187 पदों पर भर्ती की जायेगी । जिसमें सचिवालय सहायक, योजना सहायक, इंस्पेक्टर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर, लेखा परीक्षक के पदों पर बंपर भर्ती करेगी । जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई को निर्धारित की गई है ।इस लेख के माध्यम से हम आपको  इस वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इसलिए इस लेख को अवश्य पूरा पढ़ें ।

पदों की जानकारी :-

  • सचिवालय सहायक  — 1360 पद
  • योजना सहायक  —   125 पद
  • इंस्पेक्टर —  74 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर — 02 पद
  • लेखा परीक्षक — 626 पद

कुल पद :- 2187

BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION (BSSC)

योग्यता :-

बिहार कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन करने के लिए योग्य  और इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट  ( स्नातक ) की डिग्री होना आवश्यक है ।

आयु सीमा  :- 

तिथि 01-08-21 को आधार मानकर आपका न्यूनतम आयु सीमा  21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।

साथ ही आपको आयु सीमा में पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और एससी / एसटी / महिला उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है ।

महत्वपूर्ण तिथि  :-

प्रारंभिक तिथि  — 14 अप्रैल 2022

अंतिम तिथि  —   15 मई 2022

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि — 17 मई 2022

परीक्षा तिथि   —  जल्द ही सूचना प्रकाशित किया जाएगा ।

BSSC मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :-

जनरल / पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस (EWS) — 540 रुपये एससी / एसटी/ PH —  135 रुपये 

वेतन :-

इसमें चयन हुए उम्मीदवार को सातवें लेवल के अनुसार वेतन दिया जाएगा ।

चयन प्रक्रिया  :-

बिहार कर्मचारी चयन आयोग में नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार की चयन परीक्षा सबसे पहले मुख्य परीक्षा ( PRELIMS) होगी, उसके बाद द्वितीय परीक्षा ( MAINS ) होगी ।

आवेदन कैसे करें  :-

कर्मचारी चयन आयोग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है, कि वह सबसे पहले विभाग द्वारा जारी किया गया विज्ञापन अवश्य पढ़ ले ।

इसमे आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से इनके आधिकारिक वेबसाइट में जा कर आवेदन कर सकते हैं । इनका आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.bssc.bihar.gov.in है । साथ ही सभी जानकारी सही दे ।

मुख्य दस्तावेज —

Email-id

Mobile number 

सभी मुख्य दस्तावेज .

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published.